श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की स्थापना की राह में आतंकी और विरोधी ताकतें कई मुश्किलें पैदा करने की कोशिश में हैं. पिछले दिनों अनुराग ठाकुर की रैली के दौरान डल झील में शिकारा पलटा था. उक्त घटना में साजिश की आशंका जताई गई थी. वहीं गुरुवार को एक बार फिर अनंतनाग में बड़ी साजिशन वारदात सामने आई है.
दरअसल यहां BJP की रैली से पहले ग्रेने़ड हमला हुआ है. BJP नेता शहनवाज हुसैन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.
एक जवान हुआ घायल
जानकारी की मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रैली से पहले ग्रेनेड हमला हुआ है. अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया है, जिसमें एक जवान घायल हो गया है. हमले वाली जगह से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की रैली होनी है. फिलहाल, इलाके को बंद कर दिया गया है.
Going to address a historical public Rally in Bijbehara South Kashmir without any fear.
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) December 17, 2020
महबूबा मुफ्ती का गृह शहर है बिजबेहरा
दूसरी और बड़ी बात है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती का गृह शहर भी बिजबेहरा ही है.
यहां पर BJP ने DDC चुनावों के लिए रैली आयोजित की है. इस हमले को लेकर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमले के बाद भी वह रैली में हिस्सा लेंगे.
सर्च अभियान जारी, सुबह पकड़ा था आतंकी
सामने आया है कि हमले के बाद से पूरे इलाके को घेर लिया गया है. हमला करने के बाद आतंकी इलाके में ही कहीं छुप गए हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के गुंड बाबा खलील इलाके में गुरुवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि मुठभेड़ में एक हिजबुल आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आतंकी का नाम जहीर अब्बास लोन है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़िएः भीषण ठंड के बीच कश्मीर की डल लेक में भाजपा नेताओं के साथ हादसा या साजिश?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...