तीसरी लहर की आहट! राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अभी से बड़ी संख्या में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 23, 2021, 09:59 PM IST
  • सागर जिले में पिछले एक माह में 302 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
  • सीकर में 1 मार्च 2021 से अब तक 1757 बच्चे हुए संक्रमित
तीसरी लहर की आहट! राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना संक्रमित

नई दिल्लीः Corona की दूसरी लहर से मचे कहर के बीच तीसरी लहर की आशंका जताई जा चुकी है, साथ ही अनुमान है कि इस लहर से बच्चे अधिक प्रभावित होंगें. हालांकि कुछ राज्यों में बच्चों के तेजी से संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं और हर आती खबर मन में डर जगा रही है कि क्या तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है?

दरअसल ये सवाल इसलिए क्योंकि राजस्थान के सीकर जिले से आने वाले आंकड़े चौंकाने वाले हैं. यहां कोरोना की चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या हजारों में है. 

सीकर में 1757 बच्चे संक्रमण चपेट 
जानकारी के मुताबिक, सीकर जिले में 1 मार्च 2021 से अब तक 18 वर्ष से कम उम्र के 1757 बच्चे संक्रमण चपेट में आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सीकर चिकित्सा विभाग तीसरी लहर पर काबू पाने और इसे नियंत्रित करने के लिए तैयारियां शुरू कर चुका है. 

यह भी पढ़िएः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, बिना वैक्सीनेशन संभव नहीं बोर्ड परीक्षा

सीकर में तैयारी शुरू
इस संबंध में सीकर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले में 1 मार्च से अब तक कुल 19747 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमे 1757 संक्रमितों की उम्र 18 वर्ष से कम आयु के हैं.

ऐसे में जिले में बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाना, NICU तैयार करना, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण आदि के लिए कार्यवाही की जा रही है और जिले के बाल रोग एवं शिशु विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे की कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाया जा सके. 

एक माह में 302 बच्चे संक्रमित
मध्य प्रदेश के सागर जिले में पिछले एक माह में 302 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें से चार बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतकों में एक 9 माह का मासूम बच्चा भी शामिल है. गंभीर रूप से  पीड़ित 15 बच्चों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.

कोरोना पॉजिटिव आ रहे बच्चों में जो प्रारंभिक लक्षण दिखाई दे रहे हैं वह उल्टी-दस्त तथा पीलिया बताया जा रहा है. 

दो-तीन हफ्तों से लगातार हो रही वृद्धि
ऐसे मामले में पिछले दो-तीन हफ्तों से लगातार वृद्धि हो रही है बच्चों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है तथा इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां भी प्रारंभ कर दी है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ सुमित रावत ने इसकी जानकारी दी है. 

यह भी पढ़िएः Corona Update: राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 189 मरीजों की मौत, सामने आए 1649 नए मामले 

उत्तराखंड में भी बच्चे कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में पिछले बीस दिनों में 2044 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.शनिवार की शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन से इस बात की पुष्टि हुई है.एक से 20 मई तक नौ साल से कम उम्र के 2044 बच्चे और 10 से 19 साल तक के आयु वर्ग में 8661 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़