नई दिल्लीः देश में बीते 24 घंटों में 53,000 से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कई दिनों तक थमी रहने के बाद बीते दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है.
कोरोना महामारी के आगमन के एक साल बाद अब लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही की भावना बढ़ने लगी है. यह भी एक मुख्य कारण है कि देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है.
इन छह राज्यों में 82 प्रतिशत मौतें
बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मरने वाले कुल लोगों में से 82 प्रतिशत मामले सिर्फ छह राज्यों में सामने आए हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल वे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमण से मरने वाले कुल मामलों में से 82 प्रतिशत मामले सामने आए हैं.
Eight states -- Maharashtra, Chhattisgarh, Karnataka, Kerala, Tamil Nadu, Gujarat, Punjab & Madhya Pradesh report a surge in COVID daily new cases. 84.73% of the new cases are reported from these 8 states: Union Health Ministry pic.twitter.com/kZQciTx4mW
— ANI (@ANI) March 31, 2021
यह भी पढ़िए: मध्य प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता कानून लागू, धर्म में परिवर्तन दंडनीय अपराध
इन राज्यों में कोरोना से कोई मौत नहीं
बीते 24 घंटों में राजस्थान, असम, ओडिशा, लद्दाख, दादरा-नगर हवेली, दमन-दीव, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है.
सिर्फ पांच राज्यों में हैं सक्रिय मामले
बीते 24 घंटों में देशभर में सामने आए कुल कोरोना संक्रमण के मामलों में से अभी जो मामले सक्रिय हैं, वे देश के पांच राज्यों में पाए गए हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ अकेले ऐसे राज्य हैं, जहां अभी कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 61 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं.
एचडी देवेगौड़ा हुए कोरोना पॉजिटिव
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी चेनम्मा भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.
Former Prime Minister and JD(S) leader HD Devegowda and his wife Chennamma have tested positive for #COVID19 pic.twitter.com/21LwK1JA8g
— ANI (@ANI) March 31, 2021
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एचडी देवेगौड़ा ने उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है, जो बीते दिनों में उनके संपर्क में आए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने अपने शुभचिंतकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे सभी घबराएं नहीं और संयम बरतें.
इन आठ राज्यों में सामने आए 84.73 प्रतिशत नए मामले
बीते दिनों में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़े हैं. इनमें से 84.73 प्रतिशत मामले सिर्फ आठ राज्यों में पाए गए हैं. कुल नए मामलों में से 84.73 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में पाए गए हैं.
यह भी पढ़िए: देश में Covid-19 के 53,480 नए मामले, 354 लोगों की मौत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.