Corona Update: Lockdown की ओर बढ़ रहे महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश, कैसे मनेगी होली

22 मार्च से मुंबई में किसी भी मॉल में जाना चाहते हैं, तो नागरिकों को एक COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. दिल्ली में कोविड -19 के पिछले 24 घंटों में 716 नए मामले दर्ज किए गए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2021, 12:40 PM IST
  • मुंबई में शुक्रवार को पहली बार एक ही दिन में 3,000 से अधिक मामले आए
  • भोपाल, इंदौर व जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन का फैसला लिया गया है
Corona Update: Lockdown की ओर बढ़ रहे महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश, कैसे मनेगी होली

नई दिल्लीः कोरोना एक बार फिर स्थिति बिगाड़ रहा है. आने वाले 10 दिनों में होली का त्योहार है, लेकिन स्थिति ऐसी बन रही है कि घर में रहकर होली न मनानी पड़ जाए. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मामले बढ़ रहे हैं. राज्य इसके लिए सतर्क भी हो गए हैं. देशभर में कोरोना कि स्थिति पर डालते हैं एक नजर-

दिल्ली में कोविड -19 के पिछले 24 घंटों में 716 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि शुक्रवार को चार और मौतें हुईं. ऐसा पहली बार हुआ जब राष्ट्रीय राजधानी में इस साल 700 कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. अंतिम बार 700 से अधिक मामले 27 दिसंबर (757 मामलों) को दर्ज किए गए थे. 

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को रिकवरी दर 97.81 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत थी. दिल्ली में अब कोरोना के 6,46,348 मामले हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 10,953 हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,165 हो गई है.इस बीच, पिछले 24 घंटों में 471 लोग इस बीमारी से उबर पाए हैं. 

महाराष्ट्र में हालत और बिगड़े, बढ़ सकता है Lockdown
मुंबई में शुक्रवार को पहली बार एक ही दिन में 3,000 से अधिक कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई के साथ ही पूरे महाराष्ट्र में ही कोरोना का कहर जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि भविष्य में लॉकडाउन ही एक विकल्प है.

 

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 25,681 नए कोरोना मामले जुड़ गए हैं, जो कि गुरुवार को उच्चतम 25,833 नए रोगियों से भी अधिक हैं. राज्य में अभी तक कुल 24,22,021 कोरोना मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

इसी तरह अकेले मुंबई में ही पिछले 24 घंटों के दौरान 3,063 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या 355,914 तक पहुंच गई. 

राज्य में बढ़ी मृतक संख्या
सरकार ने सभी सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, ड्रामा हॉल आदि को केवल 50 प्रतिशत की क्षमता पर संचालित करने और सभी मानदंडों का पालन करने का आदेश दिया है. दिन में 70 और मौतों के साथ, राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53,208 हो गई है. 

मॉल जाने के लिए कराना होगा कोरोना टेस्ट
22 मार्च से मुंबई में किसी भी मॉल में जाना चाहते हैं, तो नागरिकों को एक COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. अगर विजिटर्स के पास नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो उन्हें शॉपिंग सेंटर में ही एंटीजन टेस्ट करवाना होगा. बीएमसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, इसके लिए, मुंबई के सभी मॉल में रैपिड एंटीजेन टेस्ट की सुविधा होगी. एक टीम को इस काम के लिए एंट्री गेट पर नामित किया जाएगा.

BMC के मुताबिक, टस्ट का खर्चा मॉल या फिर लोगो को ही देना होगा. अगर आप के पास RT PCR टेस्ट की रिपोर्ट है तो वो 72 घंटे तक वैलिड होगी. ऐसे में आपको एंटीजेन टेस्ट नहीं कराना होगा. BMC मॉल के जल्द ही रेलवे स्टेशन,सिनेमा हॉल, पब, होटेल और  रेस्ट्रॉन्ट और पब्लिक प्लेस पर लागू किया जा सकता है. रेलवे का खर्च BMC उठाएगी.

भोपाल, इंदौर व जबलपुर में रविवार को Lockdown
मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर व जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं. फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें. 

यह भी पढ़िएः आंशिक रूप से शुरू हुआ पाबंदियों का सिलसिला, क्या देश में लगेगा लॉकडाउन? 

31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद 
कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार को सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं तथा उद्योग चालू रहेंगे.

 

मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. तीनों ही नगरों में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.

राजस्थान में भी 21 अप्रैल तक धारा 144
राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Covid Infection) को लेकर राज्य सरकार (State Government) अलर्ट मोड पर है. राज्य सरकार ने धारा 144 की अवधि को बढ़ा दिया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 अब 21 अप्रैल तक लागू रहेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि कोरोना की जीती हुई जंग हम हार नहीं जाएं, इसके लिए जरूरी है कि कोरोना की शुरुआत के समय जो सतर्कता और सजगता हमने बरती उसे हम बरकरार रखें.

उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी लापरवाही की इजाजत नहीं है. 

ओडिशा सरकार ने भी दिए आदेश
ओडिशा सरकार ने भी होली को लेकर आदेश जारी किए हैं. सरकार ने कहा है कि 28 और 29 मार्च को होली पर सार्वजनिक जगहों पर समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे. लोग अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ होली मनाएं. सरकार ने साफ कहा है कि सड़कों पर भी लोग होली नहीं मनाएंगे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़