आंशिक रूप से शुरू हुआ पाबंदियों का सिलसिला, क्या देश में लगेगा लॉकडाउन?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा सहित आठ राज्यों में दैनिक नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 19, 2021, 11:36 PM IST
  • देश में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
  • दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा केस
  • महाराष्ट्र में कोरोना का विकराल रूप
आंशिक रूप से शुरू हुआ पाबंदियों का सिलसिला, क्या देश में लगेगा लॉकडाउन?

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की नई लहर ने देश के कई राज्यों कों संकट में डाल दिया है. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब और दिल्ली में अचानक केस बढ़ने लगे हैं. कई शहरों में दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 716 नये केस सामने आए हैं और 4 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 39 हजार से ज्यादा नये मामले आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा सहित आठ राज्यों में दैनिक नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

देश में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

देश में तमाम पाबंदियों और टीकाकरण के बावजूद कोरोना वायरस के मामलों में इजाफ़ा जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में महामारी के 39,726 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब देश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना वायरस के 2 लाख 71 हजार 282 ऐक्टिव केस हैं. 

मध्यप्रदेश को दो शहरों में एक दिन का लॉकडाउन

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में 21 मार्च (रविवार) को इंदौर, भोपाल और जबलपुर में एक दिन का लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया है.

इंदौर, भोपाल और जबलपुर में 31 मार्च से स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. आज पूरे मध्य प्रदेश में 1140 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में अब तक 2,73,097 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 

इस साल दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा केस

दिल्ली में कोविड -19 के पिछले 24 घंटों में 716 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि शुक्रवार को चार और मौतें हुईं. इस साल ऐसा पहली बार हुआ जब राष्ट्रीय राजधानी में इस साल 700 कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. अंतिम बार 700 से अधिक मामले 27 दिसंबर (757 मामलों) को दर्ज किए गए थे. राजधानी में गुरुवार को 609 मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को रिकवरी दर 97.81 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत थी. दिल्ली में कुल मिलाकर अब कोरोना के 6,46,348 मामले है, जबकि मरने वालों की संख्या 10,953 हो गई है. 

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार और ईशान के शानदार प्रदर्शन के पीछे क्या है राज, सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,165 हो गई है. इस बीच, पिछले 24 घंटों में 471 लोग इस बीमारी से उबर पाए, जो राष्ट्रीय राजधानी की कुल रिकवरी को 6,32,230 तक ले गए. 

महाराष्ट्र में कोरोना का विकराल रूप

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या का बढ़ना लगातार जारी है. शुक्रवार के दिन अकेले महाराष्ट्र में ही 25,681 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. और एक ही दिन में कोरोना के कारण 70 लोगों की जानें चली गईं हैं. महाराष्ट्र में मृत्यु दर भी 2.20 % रही है.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर कोरोना के केस बढ़ते रहे तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. मुंबई में कोरोना के 24 घंटे में 3 हजार से भी ज्यादा केस आए. मुंबई में भी कोरोना का खतरनाक रूप जारी है. लगातार केस बढ़ रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़