नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस (Corona viurs) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 92,922 बढ़कर 12 लाख के पार पहुंच गए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,68,912 नये मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 हो गई है.
वहीं इस दौरान 75,086 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,21,56,529 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं. सक्रिय मामले 92,922 बढ़कर 12,01,009 हो गये हैं. इसी अवधि में 904 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गयी है.
रिकवरी रेट घटी
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.86 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 8.88 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर घटकर 1.26 फीसदी रह गयी है. महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 28,937 बढ़कर 5,67,097 हो गयी है.
इस दौरान राज्य में 34,008 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2782161 पहुंच गयी है जबकि 349 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57987 हो गया है.
सुप्रीम कोर्ट में 50 फीसदी से अधिक लोगों को कोरोना
सुप्रीम कोर्ट में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालात को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट के जजों ने फैसला लिया है कि वे अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुननाई करेंगे. संक्रमित पाए गए कर्मियों में से कई लोग जजों के दफ्तर से जुड़े हैं.
जानकारी के मुताबिक, सिर्फ शनिवार को ही सुप्रीम कोर्ट के 44 स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सुप्रीम कोर्ट में करीब 3400 स्टाफ मेंबर हैं. सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.
यह भी पढ़िएः उत्तरप्रदेश में कोरोना का कहर, जवाहर नवोदय विद्यालय के 41 बच्चों को हुआ कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना, रायपुर में 46 नए श्मशान बनाए गए
कोरोना का कहर छत्तीसगढ़ में भी लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां Corona से होने वाली मौतों के कारण अंतिम संस्कार के लिए अकेले रायपुर में 46 नये श्मशान घाट बनाए गए हैं. एक अफसर ने बताया कि अकेले रविवार को यहां सौ से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया गया है. ग्रामीण इलाकों में शवों को खेतों में जलाए जाने की भी खबरें आ रही हैं.
राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि मौत के बाद शव जलाने में लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, भिलाई और रिसाली नगर निगम में विद्युत शवदाहगृह स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में रायपुर में 2833 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. राज्य में कल शाम तक सक्रिय मरीज़ों की संख्या 91,311 थी और मौत के 123 मामले सामने आये थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.