देशभर में कोरोना से हाहाकार, जानिए किस प्रदेश में क्या है हाल

पिछले 24 घंटे में 2,41,403 मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई. इसमें 28076 मरीज संक्रमित मिले हैं. कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 372 पर पहुंच गया. कानपुर में सर्वाधिक 31 व लखनऊ में 25 मरीजों की मौत हो गई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 8, 2021, 01:45 PM IST
  • बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं
  • हरियाणा 162 लोगों के संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है
देशभर में कोरोना से हाहाकार, जानिए किस प्रदेश में क्या है हाल

नई दिल्लीः Corona ने देशभर में तबाही मचा रखी है. हालात यह हैं के उत्तर से दक्षिण तक लगातार संक्रमित होते लोगों और मौतों का सिलसिला जारी है. हालांकि हर दिन नए कोरोना (Corona) केस में कमी आ रही है, लेकिन एक्टिव कोरोना मामलों से पीड़ित लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है. इससे मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है.

देश भर में शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार किस प्रदेश में क्या स्थिति रही, इस पर डालते हैं एक नजर-

दिल्ली में कोरोना से 341 मौत
दिल्ली में चालू लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona)  से 341 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में कोरोना रोगियों की जांच के लिए 1 दिन में 79 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट (Corona Test)  किए गए. इनमें से 19,832 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

अंडमान में संक्रमण के 56 नए मामले आए सामने
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कम से कम 56 और लोगों के कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित होने के कारण संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,311 हो गई है.
केंद्र शासित प्रदेश में अभी 209 मरीज उपचाराधीन हैं.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नए 56 मरीजों में से 55 लोगों की पहचान संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान की गई. इस अवधि के दौरान 72 लोगों के बीमारी से उबरने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,030 हो गई.

संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 72 है.

यह भी पढ़िएः यूपी के गांव गांव में पैर पसार रहा कोरोना, डरावनी तस्वीर पेश करते हैं आंकड़े

उत्तर प्रदेश में यह है स्थिति
पिछले 24 घंटे में 2,41,403 मरीजों की कोरोना (Corona) संक्रमण की जांच हुई. इसमें 28076 मरीज संक्रमित मिले हैं. कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 372 पर पहुंच गया. कानपुर में सर्वाधिक 31 व लखनऊ में 25 मरीजों की मौत हो गई. हापुड़ में भी 30 मरीजों की मौत हो गई. गोरखपुर में 15, हरदोई में 16, मेरठ व गौतमबुद्धनगर में 12-12 मरीजों की मृत्यु हो गई. प्रयागराज में 11 व गाजीपुर में 18 मरीजों की मौत हुई.

मध्य प्रदेश में भी बढ़ रहे मामले
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 11708 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,49,114 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 84 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,244 हो गयी है. 

राजस्थान में कोरोना का हाल
राजस्थान में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना (Corona) संक्रमण के 699 ज्यादा केस सामने आए हैं. राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 18231 नए केस सामने आए हैं.

गुरुवार को यह आंकड़ा 17,532 था. वहीं 24 घंटे में कोरोना ने 164 मरीजों की जान ली, जबकि गुरुवार को राज्य में 161 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1,99,147 हो गई है.

हरियाणा का हाल बुरा
पिछले 24 घंटों में राज्य में 13,867 नए कोविड (Corona) केस मिले हैं. वहीं 162 लोगों के संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है. जबकि राहत वाली बात ये है कि शुक्रवार को 13,584 लोग कोरोना (Corona) मुक्त हो गए. हरियाणा में अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,15,963 हो गये हैं. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 5,87,682 हो गई है. अब तक 4,66,420 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 5,299 लोगों की मौत हुई है.

पंजाब में भी वायरस मचा रहा तबाही
पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब में 165 मौत हो गई है. इसके साथ अब तक मरने वालों का आंकड़ा 10,144 पर पहुंच गया है. मई के पहले हफ्ते में ही 1126 लोगों की जाअमृतसर में सबसे ज्यादा 22, लुधियाना में 20 और बठिंडा में 19 लोगों की मौत हुई.

वहीं, संक्रमण के 8367 नए मामले सामने आए. इनमें लुधियाना में सबसे ज्यादा 1465 और बठिंडा में 1027 केस रिकार्ड किए गए. प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 69,724 पहुंच गई है.

पं. बंगाल में भी बढ़े संक्रमित
पश्चिम बंगाल में कोरोना लगातार वहां के लोगों पर कहर बरपा रहा है. राज्य में कोरोना से मौत की संख्या में बढ़ती जा रही है. ममता सरकार की तरफ से की गई सख्ती के बावजूद शुक्रवार को बंगाल में कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 19 हजार 216 नए मामले आए हैं जबकि 112 लोगों की इस दौरान जान चली गई.

पश्चिम बंगाल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 54 हजार 282 हो गई है जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 24 हजार 98 हो चुका है.

छत्तीसगढ़ में गंभीर स्थिति
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 13,628 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,30,117 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 414 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 12,625 लोगों ने पृथकवास की अवधि पूरी की है. राज्य में 208 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के 13,628 मामले आए हैं.

यह भी पढ़िएः Corona Update: 1 दिन में कोरोना से 4 हजार से ज्यादा मौतें, नहीं थम रहा सिलसिला

बिहार की ऐसी है स्थिति
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बिहार में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को हालांकि कम मरीज मिले हैं. राज्य में शुक्रवार को 13,466 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

राज्य में एक दिन पहले यानी गुरुवार को 15,126 नए मरीज मिले थे, जबकि 90 संक्रमितों की मौत हुई थी.

कर्नाटक में  592 लोगों की मौत
कर्नाटक में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 48,781 नए मामले सामने आए हैं और 592 लोगों की मौत हुई है. हालांकि इस दौरान 28,623 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है. राज्य में इस तरह कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 18,38,885 पहुंच गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़