मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है.
वीकेंड लॉकडाउन में रहेगी सख्ती
महाराष्ट्र सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन भी करने का फैसला किया है. इस दौरान शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी. आदेश के मुताबिक सरकारी दफतरों में केवल 50 फीसदी कर्मचारी ही रहेंगे और अन्य लोगों के वर्क फ्रॉम होम दिया जायेगा. ऑटो, टैक्सी और बसों में कोवल 50 फीसदी लोग ही एक साथ यात्रा कर सकते हैं.
पूरे देश के आधे केस अकेले महाराष्ट्र में
देश में सामने आ रहे कुल नए मामलों में आधे से अधिक मामले अकेले महाराष्ट्र से ही हैं. 3 अप्रैल को महाराष्ट्र में 49447 नए मामले सामने आए और 277 मौतें मौतें हुई हैं. प्रदेश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 172 एक्टिव केस हैं.
पूरे राज्य में नई गाइडलाइंस जारी
नए नियमों के मुताबिक जो लोग आवश्यक सेवाओं में शामिल हैं. केवल उन्हें रात के वक्त यात्रा करने की छूट होगी. नए नियमों के मुताबिक होटलों और रेस्टोरेंट से केवल खाना पैक कराया जा सकेगा. होटलों में खाना परोसनो की छूट नहीं होगी. मॉल्स, रेस्टोरेंट, बार, सिनेमा घर और नाट्यगृह बंद रहेंगे. पार्क और गार्डन्स में भी घूमने पर पाबंदी रहेगी. धार्मिक स्थलों के लिए अलग से गाइडलाइन्स जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कंगारू महिलाओं ने रचा इतिहास, तोड़ा पोंटिंग की धाकड़ टीम का 18 साल पुराना रिकॉर्ड
पूरे महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है जिसमें रात के 8 बजे से सुबह के 7 बजे तक कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. शाम के वक्त एक साथ पांच या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते. मुंबई में मॉल के अंदर जाने के लिए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव होना ज़रूरी है, इसके बगैर मॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.