नई दिल्लीः बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात यास से निपटने के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है. खबरें हैं कि ये चक्रवात बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भयंकर तबाही मचा सकता है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को इससे प्रभावित होने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ चक्रवात यास को लेकर तैयारियों की गृहमंत्री ने समीक्षा की. पूर्व सूचना के अनुसार बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना नहीं थी, लेकिन सभी संभावनों को खारिज करते हुए ममता इसमें शामिल हुईं.
ममता ने लगाए केंद्र पर आरोप
ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस चक्रवात से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बंगाल में संभावित साइक्लोन यास के मद्देनजर 400 करोड़ रुपये दिये हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा को 600 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि पश्चिम बंगाल अपेक्षाकृत बड़ा राज्य है, लेकिन 400 करोड़ रुपये ही दिए गये हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की थी. सीएम ने कहा कि इसके पहले भी अम्फान आया था और भी साइक्लोन आये थे, लेकिन केवल आश्वासन दिया गया था, लेकिन मदद नहीं दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 18-44 आयुवर्ग वाले 400 टीकाकरण बंद करने पड़े: सिसोदिया
4000 राहत शिविर खोले गए
सीएम ममता बनर्जी कहा कि यह खतरनार साइक्लोन 72 घंटे तक रहने की उम्मीद है. इस दौरान बारिश और तूफान दोनों आ सकते हैं.
Reviewed the preparedness to tackle the situation arising out of Cyclone Yaas, which is forming in the Bay of Bengal.
• Timely evacuation of people.
• Adequate power backup arrangements in all hospitals.
• Ensure the safety of oxygen generation plants.https://t.co/6g5sY1pTjy pic.twitter.com/yWQxxXmw7a— Amit Shah (@AmitShah) May 24, 2021
4000 राहत शिविर है. उसमें रखने की व्यवस्था कर रहे हैं. 24 घंटे कंट्रोल सेंटर खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि वह लोगों से आग्रह करती हैं कि तटवर्ती इलाके में राहत शिविर में रहें. साइक्लोन अलर्ट टीवी और रेडियो और पुलिस से प्रचार किया जा रहा है.
10 लाख लोगों को हटाने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, कोलकाता, पूर्व मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद सहित कुल 20 जिले प्रभावित होंगे. कल से 48 घंटे मॉनिटरिंग चलेगा. 51 डिजास्टर मैनेजमेंट टीम का गठन किया गया है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मीडिया से सकारात्मक भूमिका की अपील करती हैं. सारे समय निगेटिव बातें कही जा रही है. पावर रेस्टोरेशन की 1000 टीम काम करेगी. 450 टेलीफोन रेस्टोरेशन चालू रहेगा. 10 लाख लोगों को हटा कर सटीक जगह पर रखने का लक्ष्य है. अम्फान में भी सरकार ने 10 लाख लोगों को हटाया था.
ये भी पढ़ेंः चक्रवाती तूफान में बदला ‘यास’: ओडिशा-बंगाल के लिए 26 मई को खतरे की घंटी!
लोगों से मदद की अपील
सीएम ममता बनर्जी ने NGO और पूजा कमिटी से मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता से अनुरोध करुंगी की वो सरकारी जगह पर दो दिन तक रहे .सरकार अकेले नहीं कर पाएगी , आप लोग हमारा साथ दें. 2500 पुलिस भर्ती की जाएगी, आर्मी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है सभी एजेंसी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. इस दौरान आप लोगों से भी मदद की अपील की जा रही है. 26 मई को ओडिशा-बंगाल के तटों से गुजर सकता हैबंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘यास' में बदल गया है और इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.