नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच LAC पर भी तनाव (Tension) अनवरत जारी है. चीनी सेना की हर चालबाजी और निकृष्ट हरकत का करारा जवाब भारतीय जवान दे रहे हैं. मोदी सरकार (Modi Governement) की कोशिश है कि जब तक चीन के साथ गतिरोध चल रहा है तब तक चीनी सीमा पर डटे भारतीय जवानों को किसी भी तरह की कोई भी कमी और असुविधा न हो. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज चीनी सीमा से सटे कई अहम और सैन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण पुलों का उद्घाटन करेंगे.
43 पुलों का उद्घाटन करेंगे रक्षामंत्री
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP सरकार पिछले पांच महीनों से चीन के साथ तनाव से पूरी सूझ बूझ और साहस से निपट रही है. गतिरोध के इस जटिल समय में भारत अपनी सीमाओं को मजबूत करने में जुटा है. इसी कड़ी में आज काफी अहम दिन है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन से सटी सीमा पर कुल 43 अहम पुलों का उद्घाटन करेंगे. जो सेना, सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम हैं.
क्लिक करें- Google ने Doodle बना कर जिन्हें किया याद, जानिए कौन थीं Aarti Saha
सैन्य शक्ति को सुदृढ़ करने की तैयारी
आपको बता दें कि गुरुवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश के तवांग में निचिफू सुरंग की नींव भी रखेंगे. इसका निर्माण भी BRO करेगा, जिसकी मदद से सेना के लिए सीमा तक जाना आसान होगा. इन कुल 43 पुलों में से करीब 22 पुलों का सीधा संबंध चीन सीमा से है और सेना की हलचल, वाहनों और हथियारों को ले जाने के लिहाज से इनकी महत्वता काफी अधिक है.
क्लिक करें- Fit India Movement: PM मोदी करेंगे अभियान पर संवाद, कई हस्तियां करेंगी शिरकत
चीनी सेना को मिल रहा कड़ा सबक
लद्दाख में भारतीय जवान लगातार चीनी सेना को करारा जवाब दे रहे हैं. घुसपैठ करके भारतीय सीमा में दाखिल होने का दुस्साहस करने वाली चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) को पैंगोंग इलाके से खदेड़ दिया गया. गौरतलब है कि कुछ ही दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश को रोहतांग टनल समर्पित करने वाले हैं, जिसका सामरिक महत्व काफी अधिक है. इससे भारत की सैन्य और सामरिक ताकत में ऐतिहासिक वृद्धि होगी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...