नई दिल्ली: सीलमपुर में मंगलवार को दंगा भड़काने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पुहंचाने के मामले में छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने इसी मामले में पहले 5 लोगों को हिरासत में भी लिया था. जिसके बाद अब सूचना आ रही है कि 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
#UPDATE: A total of 6 people have been arrested by Police in connection with yesterday's Seelampur violence. Raids are being conducted to apprehend some other people who have also been identified. #Delhi https://t.co/48BgdXzM3G
— ANI (@ANI) December 18, 2019
कुछ इस तरह दंगाईयों ने भड़काई हिंसा
केन्द्र सरकार के नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ लेकर राजधानी के सीलमपुर-जाफराबाद इलाके में उपद्रवियों भारी हंगामा मचाया था. प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की कई बसों में जमकर तोड़फोड़ की थी. यही नहीं दंगाइयों ने जाफराबाद इलाके में पुलिस की वैन में आग भी लगा दी थी.
माहौल इतना बिगड़ गया था कि हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था. पुलिस ने इसी घटना के आधार पर कार्रवाई की है.
कुछ ऐसा था मंगलवार का माहौल-
Delhi: Police use tear gas shells to disperse the protesters after a clash broke out between police and protesters in Jafrabad area, during protest against #CitizenshipAmendmentAct. Protesters also pelted stones during the protest. Two buses have been vandalised. pic.twitter.com/pbxBiARo3Q
— ANI (@ANI) December 17, 2019
मेट्रो के दरवाजे करने पड़े बंद
सीलमपुर इलाके में बसों में तोड़फोड़ के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बलों पर जमकर रोड़े और पत्थर भी चलाए. इलाके में तनाव बढ़ता देखकर 3 मेट्रो स्टेशनों वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर के गेट बंद करने पड़े. दंगाई सीलमपुर से ही इकट्ठा हुए थे. जो कि जाफराबाद की तरफ मार्च कर रहे थे. जाफराबाद इलाके में पहुंचकर दंगाईयों ने हिंसा भड़कानी शुरु कर दी थी.
कई घंटो तक जारी रहा बवाल
सीलमपुर में करीब कई घंटों तक दंगाईयों का हंगामा चलता ही रहा. इस पूरे हंगामे की शुरुआत दोपहर 1 बजे से हुई. पहले तो प्रदर्शनकारी नए नागरिकता कानून को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन देखते देखते भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने बवाल शुरु कर दिया और पथराव-आगजनी पर उतर आए.
पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए 6 लोगों के बैकग्राउंड की भी छानबीन शुरु कर दी है. इसके पहले जामिया इलाके में भड़काई गई हिंसा में भी कई अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई थी.
दिल्ली पुलिस ने बृजपुरी इलाके में हुई पत्थरबाजी के मामले में भी एक एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- कुछ इस तरह भड़की थी हिंसा
ये भी पढ़ें- नागरिकता कानून के बहाने भड़काई थी हिंसा