मेरठ: Delhi Republic Day Parade- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित परेड में मेरठ की बेटी लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा की अगुवाई में नौसेना के माचिर्ंग दस्ते को कमांड करेगी. मेरठ की बेटी ने अपने शौर्य और कड़ी मेहनत से जिले के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.
रिहर्सल में आंचल के नेतृत्व को देखकर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. कंकरखेड़ा स्थित यूरोपीयन एस्टेट सोसाइटी में आंचल शर्मा का परिवार रहता है. आंचल शर्मा पिछले पांच साल से नौ सेना में सेवारत हैं. चार साल में किसी महिला कमांडर को यह जिम्मेदारी मिली है. जिसमें नौसेना दस्ते को गणतंत्र दिवस परेड में आंचल शर्मा लीड कर रही हैं. आंचल के पिता अम्बरीष कुमार सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड हैं. अब वह शिक्षक हैं. मां अनीता गृहणी हैं. भाई अमित कुमार भी शिक्षक हैं. आंचल के पति मयंक भी नौ सेना में ले. कमांडर हैं.
भारी सुरक्षा घेरे में दिल्ली, राजपथ के आसपास लगाए गए 300 कैमरे
वहीं गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में खासकर राजपथ के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "ऐसे अवसरों (गणतंत्र दिवस) पर, दिल्ली पुलिस अलर्ट जारी करती है. हम किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए अपनी उपस्थिति और चेकिंग बढ़ाते हैं." 71 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), 213 एसीपी, 713 निरीक्षक, दिल्ली पुलिस कमांडो, सशस्त्र बटालियन अधिकारी और जवानों सहित कुल 27,723 कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 65 कंपनियां वर्तमान में शहर में तैनात हैं. किसी भी खतरे को पहले से ही विफल करने के लिए राजपथ के आसपास चेहरा पहचानने की सुविधा वाले करीब 300 कैमरे लगाए गए हैं."
यह भी पढ़िएः Delhi Weather Update: IMD ने जारी किया कोल्ड डे अलर्ट, आने वाले 2-4 दिन कैसा रहेगा मौसम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.