Dengue: दिल्ली में डेंगू बन रहा बड़ा खतरा, बचने का ये है आसान तरीका

पिछले वर्षों के डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2021, 03:57 PM IST
Dengue: दिल्ली में डेंगू बन रहा बड़ा खतरा, बचने का ये है आसान तरीका

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर थम नहीं रहा है लेकिन बीते कुछ ह़फ्तों के मुकाबले रफ्तार जरूर कम हुई है. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डेंगू के 8276 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं एक सप्ताह में 1148 डेंगू के मरीज सामने आए हैं.

मलेरिया और चिकनगुनिया का भी खतरा
डेंगू के मामलों में पिछले ह़फ्तों के मुकाबले इस हफ्ते गिरावट देखी गई है. इसके अलावा मलेरिया के 167 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बीते हफ्ते चिकनगुनिया और मलेरिया का एक भी मामला नहीं बढ़ा है.

यदि पिछले वर्षों के डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए, वहीं 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726 और 2016 में 4431 मामलों की पुष्टि हुई थी.

नवंबर में बढ़ा ज्यादा खतरा
नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आया है कि, नवंबर महीने की 27 तारीख तक ही अकेले 6739 डेंगू के मामले सामने आए तो वहीं इस वर्ष डेंगू से अब तक 9 मौतें दर्ज की गई हैं. यदि हम पिछले कुछ वर्षों में बात करें तो 2016 और 2017 में डेंगू के कारण 10-10 मौतें हुई थीं. वहीं 2018, 2019 और 2020 में 4, 2 और 1 मौत हुई थी.

ये भी पढ़ेंः गले में टेबलेट फंसने से डर गया था ये दिग्गज खिलाड़ी, फिर ऐसे बचाई जान

रिपोर्ट एक अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 2298 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 2389 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 931 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं.

हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में 72, दिल्ली कैंट में 132 मरीज तो वहीं 2437 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है. दरअसल डेंगू से संक्रमित होने पर प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है. डेंगू बुखार आने पर सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होने लगता है, वहीं आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, कमजोरी, भूख न लगना, गले में दर्द भी होता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़