विकास दुबे की संपत्ति की ED करेगी जांच

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब उसकी अकूत संपत्ति की जांच की जाएगी. विकास दुबे केवल दुर्दांत अपराधी ही नहीं था बल्कि उसने अपनी गुंडागर्दी के दम पर बहुत अवैध तरीके से संपत्ति भी बनाई थी जिस पर ED शिकंजा कसने जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 11, 2020, 03:10 PM IST
    • विकास दुबे की काली कमाई की जांच करेगी ED
    • विदेश में भी अवैध तरीके से बनाई संपत्ति
विकास दुबे की संपत्ति की ED करेगी जांच

नई दिल्ली: कानपुर में आठ पुलिसवालों की निर्मम हत्या करने वाला अपराधी विकास दुबे अब इस धरती पर नहीं है. अपराधी विकास दुबे को उसके पापों और कुकृत्यों की सजा मिल चुकी है. पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया है.

प्रवर्तन निदेशालय विकास दुबे की अपरिमित और अकूत संपत्ति की जांच  करेगी. विकास दुबे ने अपनी गुंडागर्दी के दम पर जो संपत्ति बनाई थी उस पर ED शिकंजा कसने जा रही है. इडी ने विकास दूबे की संपत्ति की सूची उतर प्रदेश पुलिस से मांगी है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सुसाइड केस: सुब्रमण्यम स्वामी ने सलमान, शाहरुख, आमिर की चुप्पी पर उठाए सवाल

विकास दुबे की काली कमाई की जांच करेगी ED

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने यूपी पुलिस से विकास दुबे और उसके परिवार के सदस्यों, सहयोगियों के साथ आपराधिक गतिविधियों में सहयोगियों का विवरण मांगा है. प्रवर्तन निदेशालय ने विकास दुबे के खिलाफ आपराधिक मामलों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी मांगी है. विकास दुबे के पास बहुत अकूत संपत्ति है. उसका कानपुर वाला घर पुलिस ने जेसीबी से गिरवा दिया था.

विदेश में भी अवैध तरीके से बनाई संपत्ति

सर्वविदित है कि एनकाउंटर से पहले कानपुर में स्थानीय प्रशासन ने विकास दुबे के किले जैसे घर को उसी जेसीबी से मिट्टी में मिला दिया था जो पुलिस टीम के घेराव में इस्तेमाल की गई थी. फिर उसकी कारों को जेसीबी के नीचे कुचला गया.  गौरतलब है कि जय बाजपेयी, जो कि विकास दुबे का फाइनेंसर और सबसे विश्वस्त था, उसके माध्यम से विकास दुबे ने अपनी काली कमाई का हिस्सा दुबई और थाईलैंड में निवेश किया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़