EPFO की ब्याज दर पर राज्यसभा में दिया नोटिस, इस सांसद ने कहा, चर्चा कीजिए

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शनिवार को भविष्य निधि जमा पर 2021-22 के लिए ब्याज कम करने और 8.1 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 14, 2022, 12:54 PM IST
  • ब्याज दर में यह कमी 1977-78 के बाद से सबसे कम है
  • उस वक्त ईपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत दर्ज की गई थी
EPFO की ब्याज दर पर राज्यसभा में दिया नोटिस, इस सांसद ने कहा, चर्चा कीजिए

नई दिल्ली: सीपीआई विधायक बिनॉय विश्वम ने सोमवार को राज्यसभा में नियम 267 के तहत ईपीएफओ की ब्याज दर को पिछले 43 सालों में सबसे कम 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत करने के निर्णय पर चर्चा के लिए निलंबन का नोटिस दिया.

कम हुई हैं ब्याज दरें
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शनिवार को भविष्य निधि जमा पर 2021-22 के लिए ब्याज कम करने और 8.1 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया. ब्याज दर में यह कमी 1977-78 के बाद से सबसे कम है जब ईपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत दर्ज की गई थी. अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी के मूल भवन को नहीं बदलने को लेकर आप सदस्य संजय सिंह ने भी शून्यकाल नोटिस दिया है.

यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: 31 मार्च से पहले किसान कर लें ये काम, वरना नहीं आएगी 11वीं किस्त

बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू

बजट सत्र का दूसरा भाग आज सुबह 30 दिनों के अवकाश के बाद फिर से शुरू हुआ और 8 अप्रैल को समाप्त होगा. इस दौरान सदन को सत्र के इस भाग के दौरान सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को उठाने के अलावा विधायी कार्य करने के लिए 64 घंटे से अधिक समय मिलने की संभावना है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर के मंगलवार को 'ऑपरेशन गंगा' के तहत युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने पर बयान देने की संभावना है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़