नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए बेहद जरूरी खबर है. उन्हें योजना की 11वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए महत्वपूर्ण काम करना होगा. तभी 2 हजार रुपये की किसान सम्मान निधि मिलेगी.
'31 मार्च तक कर लें ई-केवाईसी'
दरअसल, 11वीं किस्त का लाभ ई-केवाईसी पूरा करने पर ही मिलेगा. पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है. अगर आप अगली किस्त बिना किसी रुकावट के पाना चाहते हैं, तो 31 मार्च तक इसे जरूर कर लें.
साल 2018 में शुरू हुई थी पीएम किसान योजना
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है.
योजना की शुरुआत के समय सिर्फ उन किसानों को ही लाभ मिल रहा था, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम कृषि योग्य भूमि थी. बाद में इस योजना से इस शर्त को हटा दिया गया और अब देश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिनके पास कृषि योग्य भूमि है.
किसानों को मिलते हैं सालाना 6 हजार रुपये
पीएम किसान योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है. किसानों के खाते में ये किस्तें हर चार महीने के अंतराल पर ट्रांसफर की जाती है.
इस तरह ई-केवाईसी करें अपडेट
आप घर बैठे भी ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं. यहां होमपेज के दाहिने तरफ eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. साथ में कैप्चा कोड लिखें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
इसके बाद अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे लिखें. इसी के साथ आपका आधार लिंक हो जाएगा और डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी. अगर ओटीपी डालने पर कोई एरर दिखें, तो सीएससी सेंटर में जाकर अपना बायोमेट्रिक अपडेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: LPG Cylinder Price: होली पर सस्ता सिलेंडर खरीदने का मौका, 634 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.