Sheikh Hasina's asylum buzz: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम पर ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से बात की है. बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना सरकार गिर गई थी. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
यह बातचीत ऐसी अटकलों के बीच हुई है जब बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, जो इस समय भारत में हैं, वह ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मांग रही हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'विदेश मंत्री ने कुछ घंटे पहले ही विदेश सचिव डेविड लैमी से बातचीत की थी. दोनों नेताओं ने बांग्लादेश और पश्चिम एशिया में हुए घटनाक्रमों पर बात की.'
अभी तक न तो भारत सरकार और न ही ब्रिटेन ने हसीना की भविष्य की योजनाओं पर कोई टिप्पणी की है. ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि देश के आव्रजन नियम किसी व्यक्ति को शरण लेने के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति नहीं देते हैं.
कुछ समय के लिए भारत में हैं हसीना
इस सप्ताह की शुरुआत में संसद में बोलते हुए जयशंकर ने स्पष्ट किया कि हसीना ने केवल अभी कुछ समय के लिए भारत आने की अनुमति मांगी है. हसीना लंदन जाने की योजना बना रही हैं, जहां उनकी बहन शेख रेहाना की बेटी ट्यूलिप सिद्दीक ब्रिटिश संसद की सदस्य हैं.
सरकारी नौकरियों के लिए विवादास्पद कोटा प्रणाली के बाद बांग्लादेश में अराजकता फैल गई, जिसके कारण सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन और हिंसा हुई, जिसमें 550 से ज्यादा लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए. हसीना सरकार के पतन के बाद पड़ोसी देश में बड़े पैमाने पर लूटपाट और दंगे की खबरें आई हैं.
ये भी पढ़ें- CBI ने ED के बड़े अधिकारी को किया गिरफ्तार, कर रहे थे ऐसा गंदा काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.