नई दिल्ली: किसानों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है. देश के गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद भी किसान अपनी मांग पर डटे हुए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. लगातार अलग-अलग राज्यों से किसान राजधानी दिल्ली का कूच कर रहे हैं, जहां उन्हें रोका गया है.
शाह की अपील को किसानों ने ठुकराया
अन्नदाताओं ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के अपील को ठुकरा दिया है. दरअसल, शनिवार की रात शाह ने किसानों से कई अपील की थी. जिसे किसानों ने नामंजूर कर दिया है.
किसानों ने गृहमंत्री अमित शाह का बुराड़ी जाने वाला प्रस्ताव ठुकरा दिया है. किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और सिंघु बॉर्डर से नहीं उठेंगे. किसानों का कहना है कि सरकार पहले किसानों की मांगों को माने और बातचीत करने बॉर्डर पर आए.
सरकार को किसानों ने दी ये धमकी
किसानों ने कहा कि "सिंघु बॉर्डर, बहादुरगढ़ बॉर्डर के बाद अब.. जयपुर-दिल्ली हाईवे आने वाले दिन बंद किया जाएगा. मथुरा-आगरा हाईवे आने वाले दिनों बंद किया जाएगा, बरेली दिल्ली हाईवे आने वाले दिनों में बंद किया जाएगा."
किसानों का कहना है कि हम बुराड़ी नही जाएंगे. हमारी कुल 8 मांगे हैं.
- 3 कानून वापस लिया जाए
- 2 ऑर्डिनस वापस हो जो आने है
- गिरफ्तार लोगों के रिहाई
- राज्यो को उनके हक दिए जाएं
- तेल की कीमतों पर नियंत्रण
आपको बता दें, अन्नदाताओं ने नए कृषि कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. लगातार किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इस आंदोलन को राजनीति का रूप दिया जा रहा है. जिसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों से अपील की थी, अब किसानों ने इस अपील को भी ठुकरा दिया है.
गृह मंत्री Amit Shah ने किसानों से की ये अपील
इधर कांग्रेस पार्टी की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार कांग्रेस को उकसाने वाली बयानबाजी और तिकड़मबाजी की जा रही है. एक बार फिर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने सियासी हथकंडे को अपना हथियार बनाते हुए ज़हर उगला है.
राहुल गांधी ने लिखा कि "वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की! जो काले कृषि क़ानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे? अब होगी #KisaanKiBaat"
वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की!
जो काले कृषि क़ानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे?
अब होगी #KisaanKiBaat
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2020
Farmer Protest का देश विरोधी मॉडल, किसानों को मोहरा बनाने के 5 सबूत
आपको बता दें, शनिवार को ही किसानों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी अपील की थी. उन्होंने कहा था कि "पहले दिल्ली पुलिस द्वारा तय जगह पर किसान पहुंचें, अगले दिन ही सरकार बात करेगी.." लेकिन किसानों ने इस प्रस्ताव को ठुकराया और कांग्रेस ने इसपर राजनीति शुरू कर दी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234