नई दिल्लीः Farmers Protest से बड़ी खबर सामने आई है. सिंघु बॉर्डर पर Farmers Protest में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने SHO पर जानलेवा हमला किया है. सामने आया है कि SHO पर तलवार से हमला किया गया है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने समयपुर बादली के एसएचओ आशीष दुबे पर हमला किया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंगलवार शाम की घटना
जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन में शामिल हरप्रीत सिंह नाम के प्रदर्शनकारी (निहंग) ने 16 फरवरी देर शाम 8 बजे तलवार के बल पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक जवान की कार छीन ली. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो वो मुकरबा चौक पर कार छोड़ एक स्कूटी लेकर फिर भाग खड़ा हुआ.
सिंघु बॉर्डर पर SHO पर जानलेवा हमला हुआ
Zee Hindustan Live : https://t.co/uOEptuzG27#SinghuBorder @RakeshTikaitBKU @DelhiPolice pic.twitter.com/IZV6N2S6Ah
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) February 17, 2021
पुलिस बल, जिसमें समयपुर बादली के एसएचओ आशीष दुबे अपने बाकी स्टाफ के साथ जब इसका पीछा कर रहे थे तो उसी दौरान इस शख्स ने तलवार के हमला कर दिया, तलवार उनकी गरदन पर लगी और वे घायल हो गए.
टीकरी बॉर्डर पर पुलिस पर हुआ था हमला
यह पहली बार नहीं है, जब पुलिस पर हमला किया गया है. टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर 12 फरवरी को एक पुलिसकर्मी (Policeman) पर आंदोलनकारियों की भीड़ ने हमला कर दिया. टिकरी बॉर्डर पर नांगलोई पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल गुमशुदा प्रदर्शनकारियों के पोस्टर चस्पा करने आंदोलन साइट पर गए थे.
इसी दौरान लाठी-डंडों से हेड कांस्टेबल की बुरी तरह प्रदर्शनकारियों ने पिटाई कर दी. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जा गया. पुलिस मामले में FIR दर्ज की थी.
टीकरी बॉर्डर पर हुई इस घटना के बाबत अधिकारियों ने बताया है कि जितेंद्र राणा नामक पुलिसकर्मी नांगलोई थाने में तैनात हैं. उन्होंने कहा कि राणा को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है. इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी किसान लापता हो गए थे जिनके पोस्टर लगाने के लिए राणा टीकरी बॉर्डर गए थे.
यह भी पढ़िएः Farmers Protest: लापता किसानों के पोस्टर लगाने गए पुलिसकर्मी को टीकरी बॉर्डर पर पीटा
26 जनवरी को भी हुई थी हिंसा
किसान आंदोलन के बीच से ऐसी खबरों का एक सिलसिला चल निकला है. 26 जनवरी को हुई घटना इसका सीधा प्रमाण है. गणतंत्र दिवस के दिन किसान बनकर उपद्रवियों ने दिल्ली में जमकर बवाल काटा था. प्रदर्शनकारियों व पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट की यह पहली घटना नहीं है. टीकरी बार्डर से आगे नांगलोई थाना के सामने 26 जनवरी को उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.