देश में कोरोना पर हाई अलर्ट! भारत में Covid-19 से चौथी मौत की पुष्टि

देश में कोरोना से चौथी मौत की पुष्टि हुआ है, पंजाब के नवाशहर में इटली होते हुए जर्मनी से लौटे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. देश में मरीज़ों की संख्या बढ़कर 175 क पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में 45 से अधिक होने की जानकारी सामने आई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 19, 2020, 05:21 PM IST
    1. कोरोना वायरस से भारत में चौथी मौत
    2. कोरोना के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई!
    3. रात 8 बजे पीएम मोदी का संबोधन
    4. कोरोना की वजह से BJP हेड ऑफिस में पाबंदी
देश में कोरोना पर हाई अलर्ट! भारत में Covid-19 से चौथी मौत की पुष्टि

नई दिल्ली: कोरोना का कहर भारत में बढ़ता ही जा रहा है. देश में Covid-19 से चौथी मौत की पुष्टि हुआ है. Corona virus से पंजाब में पहली मौत का मामला सामने आया है. नवा शहर के बंगा के गांव पठलावा के बलदेव सिंह की करोना वायरस के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है. 

कोरोना से भारत में चौथी मौत

आपको बता दें, बलदेव सिंह पिछले हफ्ते ही इटली होते हुए जर्मनी से वापस आया था. ऐसे में बुधवार को उसकी हो गई. जिसके बाद उसके ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में करोना वायरस से मौत की पुष्टि हुई है. गांव में इस केस के सामने आने के बाद पूरा गांव सील कर दिया गया है.

कोरोना के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई !

देश में जारी कोरोना संकट की वजह से अब शहर-शहर कर्फ्यू जैसे हालात होते जा रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब हर शहर हाई अलर्ट पर है. अभी तक कोरोना संक्रमण के देशभर में 175 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. 

महाराष्ट्र में ट्रैवल बैन हुआ लागू

इनमें सबसे ज्यादा 45 से ज्यादा पॉजिटिव केस अकेले महाराष्ट्र से सामने आये हैं. इसी बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने प्रदेश में ट्रैवल बैन लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत अब सार्वजनिक परिवहन के साधनों में खड़े होकर यात्रा करने पर रोक रहेगी. साथ ही मुंबई में कोरोना वायरस के डर से अधिकतर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसे में मुंबई की सड़के खाली हैं और ऑटो रिक्शा वालों को सवारी नहीं मिल रही है.

रात 8 बजे पीएम मोदी का संबोधन

आज रात 8 बजे पीएम मोदी कोरोना संकट को लेकर देश को संबोधित करेंगे. इस संबोधन में पीएम कोरोना के जारी निर्णायक लड़ाई को लेकर अहम ऐलान कर सकते हैं. दिल्ली में आज कोरोना संकट पर स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में कुछ देर पहले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई. जहां कोरोना की रोकथाम पर देश भर में उठाये जा रहे ऐहतियाती कदमों की रिपोर्ट ली गई. 

AIIMS और सफदरजंग हॉस्पिटल प्रशासन का बड़ा फैसला

दिल्ली के बड़े अस्पतालों में लगने वाली भीड़ को देखते हुए AIIMS और सफदरजंग हॉस्पिटल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि वो बहुत जरूरी हो तभी अप्वाइंटमेंट लें. यहां OPD सेवाओँ को केवल 2 घंटों के लिए जारी रखने का फैसला किया है.

कोरोना की वजह से BJP हेड ऑफिस में पाबंदी

कोरोना वायरस की वजह से बीजेपी के हेड ऑफिस को आम कार्यकर्ताओं के लिए बंद कर दिया गया है. बहुत जरूरी होने पर ही कार्यकर्ताओं को पूरी स्क्रीनिंग के बाद ऑफिस में प्रवेश दिया जा रहा है. यहां 31 मार्च तक आम लोगों और कार्यकर्ताओं के आने पर रोक लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें: दुनिया का खात्मा करने के लिए बेकरार हैं महाविनाश के ये '5 दूत'

इस वायरस से लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है. इस समय पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी कोरोना वायरस के खतरों से जूझ रहा है. ऐसे में भारत में कोरोना से चौथी मौत की पुष्टि के बाद हर

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में PM मोदी ने संभाला मोर्चा

इसे भी पढ़ें: Corona की जद में महाराष्ट्र, 50 फीसदी कर्मचारियों को 'Work from Home'

ट्रेंडिंग न्यूज़