PNB घोटाले का भगोड़ा आरोपी मेहुल चोकसी लापता

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी का मामा मेहुल चोकसी इस बड़े घोटाले के सामने आने से एक महीने पहले 4 जनवरी, 2018 को एंटीगुआ भाग गया था. चोकसी पर 13,578 करोड़ रुपये की पीएनबी धोखाधड़ी में करीब 7,080 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 25, 2021, 06:34 AM IST
  • 4 जनवरी, 2018 को एंटीगुआ भाग गया था चोकसी
  • चोकसी के वकील, एडवोकेट विजय ने दी जानकारी
PNB घोटाले का भगोड़ा आरोपी मेहुल चोकसी लापता

नई दिल्लीः करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चोकसी लापता हो गया है. चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि उसका परिवार चिंतित है वहीं, एंटीगुआ पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. मेहुल चौकसी पंजाब नेशनल बैंक बैंक घोटाले का आरोपी है. 

2018 को एंटीगुआ भाग गया था चोकसी
भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी का मामा मेहुल चोकसी इस बड़े घोटाले के सामने आने से एक महीने पहले 4 जनवरी, 2018 को एंटीगुआ भाग गया था. चोकसी पर 13,578 करोड़ रुपये की पीएनबी धोखाधड़ी में करीब 7,080 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है.

पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी करने के बाद चोकसी कथित तौर पर देश छोड़कर भाग गया था.

यह भी पढ़िएः सागर धनखड़ के पिता का बयान, 'सुशील को हो फांसी ताकि हर गुरु को मिले कड़ा सबक'

नीरव का मामा है चोकसी
वहीं नीरव पर भी 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के पीएनबी धोखाधड़ी का आरोप है. चोकसी भारत से भाग गया था और जांच एजेंसियों के मुताबिक वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है. वहीं, नीरव मोदी लंदन की एक जेल में कैद है. 

वकील ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक चोकसी के वकील, एडवोकेट विजय अग्रवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है. वकील ने बताया कि मेहुल के परिवार वाले परेशान और चिंतित हैं. उन्होंने इस बारे में चर्चा करने के लिए मुझे बुलाया था. एंटीगुआ पुलिस जांच कर रही है.

वकील ने बताया कि वह सोमवार को अपने घर से ‘द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्तरां में डिनर के लिए निकले थे, तब से उन्हें नहीं देखा गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़