इस साल स्मॉग से दिल्ली को मिलेगी मुक्ति! शुरुआती 6 महीने के आंकड़े दे रहे 'खुशखबरी'

Delhi Smog Sollution: साल 2023 में अब तक के आंकड़े सकारात्मक दिखाई दे रहे हैं. शुरुआती 6 महीनों में 'गुड टू मॉडरेट' एयर क्वालिटी साल 2016 में 30 दिन, 2017 में 57 दिन. 2018 में 65 दिन, 2019 में 78 दिन, 2020 में 126 दिन, 2021 में 84 दिन, 2022 में 54 दिन और इस साल 101 दिन रही है. बीते कई वर्षों से दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की शुरुआत में भीषण स्मॉग की समस्या देखने को मिलती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 1, 2023, 11:31 PM IST
  • क्या इस साल कम रहेगी स्मॉग की समस्या?
  • दिल्ली-एनसीआर के आंकड़े दे रहे हैं उम्मीद.
इस साल स्मॉग से दिल्ली को मिलेगी मुक्ति! शुरुआती 6 महीने के आंकड़े दे रहे 'खुशखबरी'

नई दिल्ली. सर्दी की शुरुआत में भीषण स्मॉग से जूझती रही दिल्ली को साल 2023 में शुरुआती 6 महीने के आंकड़े आशा दिखा रहे हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कि इस साल के शुरुआती 6 महीनों में हवा की गुणवत्ता 2016 के बाद सबसे अच्छी रही है. इसमें साल 2020 में कोविड-19 के वक्त के आंकड़े को नहीं शामिल किया गया है.

एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक- शुरुआती 6 महीनों में 'गुड टू मॉडरेट' एयर क्वालिटी साल 2016 में 30 दिन, 2017 में 57 दिन. 2018 में 65 दिन, 2019 में 78 दिन, 2020 में 126 दिन, 2021 में 84 दिन, 2022 में 54 दिन और इस साल 101 दिन रही है.  

क्या बोले दिल्ली के सीएम
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शहर में वायु गुणवत्ता को सुधारना अत्यधिक मुश्किल काम रहा है. मुख्यमंत्री का यह बयान पर्यावरण मंत्रालय के बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में वर्ष 2016 के बाद से वर्ष 2020 को छोड़कर इस साल 'अच्छे से मध्यम' वायु गुणवत्ता वाले सबसे अधिक दिन दर्ज किए गए है.

केजरीवाल ने किया ट्वीट
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘वायु गुणवत्ता को सुधारना बहुत मुश्किल कार्य रहा. लेकिन दिल्लीवासियों के जरिए एक श्रृंखला में उठाए गए कदमों से हमने असंभव दिखने वाले कार्य को कर लिया. अभी भी बहुत आगे जाना है. दिल्ली के लोगों ने हमेशा दूसरों के लिए असंभव लगने वाले कार्यों को किया है.’ 

औसत एक्यूआई 200 अंकों से नीचे रहा
दिल्ली में इस दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 अंकों से नीचे ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा. दिल्ली में न्यूनतम औसत एक्यूआई पिछले सात वर्षों में जनवरी से जून 2023 के बीच दर्ज किया गया. पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि यह सुधार ठोस सूक्ष्म कण (पीएम 2.5 और पीएम 10) और अन्य हानिकारक उत्सर्जन के साथ वायु प्रदुषकों में पर्याप्त कमी का संकेत देता है.

इसे भी पढ़ें- अब ऐसे लोग नहीं चला पाएंगे Twitter, एलन मस्क ने लिया बड़ा 'फैसला'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़