गुजरात चुनाव: AAP की अपील, सरकारी दफ्तरों से हटाई जाए PM मोदी की तस्वीर

आप के विधि प्रकोष्ठ के गुजरात सचिव पुनीत जुनेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक घोषित होने के कारण, सरकारी कार्यालयों में मोदी की तस्वीरें आचार संहिता का उल्लंघन है.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 14, 2022, 10:41 PM IST
  • आदर्श आचार संहिता का हवाला.
  • कहा- PM मोदी बीजेपी के स्टार प्रचारक.
गुजरात चुनाव: AAP की अपील, सरकारी दफ्तरों से हटाई जाए PM मोदी की तस्वीर

अहमदाबाद. आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से गुजरात में केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यालयों में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को हटाने या ढकने का निर्देश देने का अनुरोध किया. आप ने दावा किया कि इन कार्यालयों में मोदी की तस्वीरें लगाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है क्योंकि मोदी गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक हैं.

गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. आप के विधि प्रकोष्ठ के गुजरात सचिव पुनीत जुनेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक घोषित होने के कारण, सरकारी कार्यालयों में मोदी की तस्वीरें आचार संहिता का उल्लंघन है.

प्रतिवेदन में आप ने क्या कहा?
निर्वाचन आयोग को दिये प्रतिवेदन में आप ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में एक राजनीतिक दल के एक स्टार प्रचारक की तस्वीर से चुनाव पर असर पड़ सकता है, इसलिए राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य भर के सभी कार्यालयों में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों को हटाने या ठीक से ढकने के निर्देश दिए जा सकते हैं.

इसुदान गढ़वी हैं आप के सीएम उम्मीदवार
बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी हैं. वो एक पत्रकार रह चुके हैं. गढ़वी ने दूरदर्शन में भी काम किया है. इसके अलावा वे एंकरिंग भी कर चुके हैं. पिछले साल ही इसुदान गढ़वी ने पत्रकारिता को छोड़कर राजनीति में कदम रखा था. बता दें कि इसुदान गढ़वी एक किसान परिवार से आते हैं. उनके पिता अभी भी किसानी करते हैं.

इसुदान गढ़वी OBC समुदाय से आते हैं. गुजरात में  OBC समुदाय की हिस्सेदारी करीब 45 फीसदी से भी ज्यादा है. इसके अलावा इसुदान गढ़वी की छवि एक इमानदार आदमी के रूप में भी रही है. इसके अलावा उनकी साफ छवि से भी आम आदमी पार्टी खासा प्रभावित है. 

यह भी पढ़ें: LIVE Delhi MCD Election 2022 Dates: कब होगा दिल्ली एमसीडी चुनाव? शाम 4 बजे हो सकता है तारीखों का ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़