भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष की भाषा को बताया पाकिस्तान जैसी

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष जिस तरह की भाषा बोल रहा है ठीक वैसी ही भाषा पाकिस्तान भी इस्तेमाल करता है. नागरिकता संशोधन अधिनियम पूरी तरह से देश के हित में है और इससे प्रताड़ितों को राहत देने में मदद मिलेगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2019, 03:08 PM IST
    • सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ये विधेयक: पीएम मोदी
    • बिल पेश करने अमित शाह संसद पहुंचे
    • राहुल गांधी ने ट्वीट करके बिल का किया विरोध
    • लोकसभा से पारित हो चुका है बिल
 भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष की भाषा को बताया पाकिस्तान जैसी

दिल्ली: राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश होने से पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP सांसदों को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि नागरिकता बिल धर्म के नाम पर सताए जाने वाले लोगों के लिए लाया गया है. इससे उनको राहत मिलेगी और भारत की सर्वसमावेषी विचारधारा को बल मिलेगा.

राहुल गांधी ने ट्वीट करके बिल का किया विरोध

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1204621789814353921

एक ट्वीट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह बिल सरकार का पूर्वोत्तर के लोगों, उनके जीने के तरीके और भारत के विचार पर आपराधिक हमला है. बता दें कि राज्यसभा में बिल पर बहस के दौरान विपक्ष की ओर से कांग्रेस के कपिल सिब्बल, तृणमूल के डेरेक ओ’ब्रायन और सपा के रामगोपाल यादव समेत अन्य नेता अपनी बात रखेंगे.

सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ये विधेयक

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया, पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर सताए गए लोगों के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. इससे निरीह और प्रताड़ितों को राहत मिलेगी.यह बिल धर्म के नाम पर पीड़ित लोगों के लिए स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा.

लोकसभा से पारित हो चुका है बिल

आपके बता दें कि लोकसभा में विधेयक पर सोमवार को करीब 14 घंटे तक बहस हुई थी। इसके पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 वोट पड़े थे. जदयू समेत कई दल इस बिल के समर्थन में हैं और कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल इसे देश की धर्मनिरपेक्षता के लिये खतरा बता रहे हैं. कांग्रेस इस बिल के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें,विपक्ष और सरकार में तलवारें खिंची, आज राज्यसभा में पेश होगा नागरिकता बिल

ट्रेंडिंग न्यूज़