अखिलेश यादव के 'इत्र वाले दोस्तों' के बाद सपा के करीबी इस बिल्डर के ठिकानों पर IT रेड

 समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक और करीबी पर आयकर विभाग का शिकंजा कसा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 4, 2022, 12:26 PM IST
  • अखिलेश से कई बार मिल चुके हैं अजय चौधरी
  • आयकर विभाग के रडार पर हैं कई कारोबारी
अखिलेश यादव के 'इत्र वाले दोस्तों' के बाद सपा के करीबी इस बिल्डर के ठिकानों पर IT रेड

नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक और करीबी पर आयकर विभाग का शिकंजा कसा है. इससे पहले इनकम टैक्स ने इत्र व्यापारी के यहां भी रेड मारी थी. 

अभी आयकर विभाग की एक टीम समाजवादी पार्टी के करीबी बताए जाने वाले एनसीआर के एक बिल्डर अजय चौधरी के परिसरों पर छापेमारी कर रही है. आयकर विभाग की नोएडा शाखा ने मंगलवार की सुबह छापेमारी शुरू की. अजय चौधरी एसीई बिल्डर समूह से संबंधित हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का एक प्रमुख बिल्डर समूह है.

अखिलेश से कई बार मिल चुके हैं अजय चौधरी
जानकारी के मुताबिक नोएडा, दिल्ली, आगरा और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. एक अधिकारी ने बताया कि एक और टीम को मुंबई भी भेजा गया है. उनका वहां एक कार्यालय है, जहां तलाशी ली जाएगी. दरअसल कहा जा रहा है कि अजय चौधरी समाजवादी पार्टी के करीबी हैं और कई बार अखिलेश यादव से मिल चुके हैं.

आयकर विभाग के रडार पर हैं कारोबारी
कई कारोबारी आयकर विभाग के रडार पर हैं. हाल ही में इत्र व्यवसायी पुष्पराज पम्पी जैन और पीयूष जैन व अन्य पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. पीयूष को गिरफ्तार कर एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अभी तक पम्पी जैन को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

मंगलवार की छापेमारी में आयकर विभाग टीम बिल्डर के पैसे के लेन-देन की जानकारी लेने का प्रयास कर रही है. आयकर विभाग की टीम ने दावा किया है कि उन्हें कर चोरी के बारे में संदेह है और अधिक जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने छापेमारी करने के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई.

आयकर टीम कर रही जांच
टीम बिल्डर की हार्ड डिस्क और डिजिटल उपकरणों की जांच कर रही है. वे कंपनी के बैलेंस शीट की भी जांच कर रहे हैं. एक सूत्र ने कहा कि आयकर विभाग की टीम कंपनी के लिए काम करने वाले सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट को भी बुलाएगी और उनसे नकदी प्रवाह के संबंध में पूछताछ करेगी. 

अभी जारी है छापेमारी
आयकर विभाग की टीम जानकारी प्राप्त करने और विभिन्न लोगों और कंपनियों के साथ फर्म के व्यापारिक व्यवहार की जांच करने का प्रयास करेगी. सूत्र ने कहा कि अगर उन्हें कोई कर चोरी मिलती है तो वे मामला दर्ज करा सकते हैं. सूत्र ने कहा कि अभी छापेमारी चल रही है और इसमें पूरा दिन लग सकता है.

यह भी पढ़िएः अरविंद केजरीवाल को हुआ कोरोना, घर पर हुए आईसोलेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़