Republic Day से पहले LAC पर झड़प, सिक्किम सीमा से चीनी सैनिकों को खदेड़ा

पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच सिक्किम में भारत और चीन की सेना के बीच झड़प सामने आई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2021, 11:36 AM IST
  • झड़प में 20 चीनी सैनिक हुए घायल
  • इसके बाद से क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है
Republic Day से पहले LAC पर झड़प, सिक्किम सीमा से चीनी सैनिकों को खदेड़ा

नई दिल्लीः  गणतंत्र दिवस से ठीक पहले भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच झड़प की बात सामने आई है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिक्किम में तीन दिन पहले यह झड़प हुई थी. इसमें 20 चीनी सैनिकों घायल हुए हैं. भारतीय जवानों ने सीमा पर घुसपैठ करने सैनिकों को खदेड़ दिया. पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच सिक्किम में भारत और चीन की सेना के बीच यह झड़प सामने आई है. 

सेना बरत रही है कड़ी चौकसी
सामने आया है कि तीन दिन पहले LAC पर सिक्किम के ना-कूला में भारत और चीन सैनिक आपस में भिड़ गए. इसमें 20 चीनी सैनिक घायल हो गए. इसके बाद से क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है. बताया जा रहा है कि  तीन दिन पहले सिक्किम के ना कूला में चीनी सेना ने बॉर्डर की यथास्थिति को बदलने का प्रयास किया था और उसके कुछ सैनिक भारतीय क्षेत्र में बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. 

इस दौरान भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को रोक लिया. भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्षेत्र के साथ सभी प्वॉइंट पर मौसम की स्थिति खराब होने के बावजूद कड़ी चौकसी बरती जा रही है. झड़प के बाद से हालात तनावपूर्ण हैं और स्थिर हैं. यह झड़प तब सामने आई है जब तनाव को कम करने के लिए पूर्वी लद्दाख के मोल्डो में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच रविवार को 9वें दौर की बातचीत हुई है. 

यह भी पढ़िएः किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली दहलाने का 'पाकिस्तानी प्लान'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़