इस साल की इसरो की बड़ी उपलब्धि, तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष में किया स्थापित

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने भू-अवलोकन उपग्रह ईओएस-04 और दो छोटे उपग्रहों को सोमवार को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में उनकी कक्षा में स्थापित कर दिया. इसरो का 2022 का यह पहला प्रक्षेपण अभियान था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2022, 08:20 PM IST
  • पीएम ने अंतरिक्ष यात्रियों को दी बधाई
  • उपग्रहों ने सुबह 5.59 बजे भरी उड़ान
इस साल की इसरो की बड़ी उपलब्धि, तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष में किया स्थापित

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने भू-अवलोकन उपग्रह ईओएस-04 और दो छोटे उपग्रहों को सोमवार को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में उनकी कक्षा में स्थापित कर दिया. इसरो का 2022 का यह पहला प्रक्षेपण अभियान था. 

उपग्रहों ने सुबह 5.59 बजे भरी उड़ान
अंतरिक्ष एजेंसी के प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 52 ने तीनों उपग्रहों के साथ 25 घंटे 30 मिनट की उलटी गिनती के बाद सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर यहां से उड़ान भरी. इसरो ने कहा कि प्रणोदन, उष्मा से बचाने वाले कवच को अलग करना और कक्षा में स्थापित किए जाने सहित उड़ान की अहम गतिविधियां पूरी तरह से योजना के अनुरूप हुई.

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा करीब 17 मिनट 34 सेकेंड की उड़ान के बाद, तीनों उपग्रहों को 529 किमी की सूर्य- तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कराया गया और उपग्रहों को जिन कक्षाओं में स्थापित किया गया वे लक्षित कक्षाओं से बहुत नजदीक हैं. 

पीएम ने अंतरिक्ष यात्रियों को दी बधाई
बेंगलुरु स्थित इसरो के ‘टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क’ ने बताया कि आने वाले दिनों में उपग्रह को परिचालन की स्थिति में लाया जाएगा, जिसके बाद वह आंकड़ें मुहैया कराना शुरू करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएसएलवी सी52 के सफल प्रक्षेपण पर ट्वीट कर अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई दी.

पीएम ने किया ये ट्वीट
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘पीएसएलवी सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई. ईओएस-04 उपग्रह कृषि, वानिकी और पौधारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान के साथ ही बाढ़ मानचित्रण के लिए सभी मौसम स्थितियों में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करेगा.’ 

इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के बाद कहा, ‘पीएसएलवी-सी52/ईओएस-04 मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. प्राथमिक उपग्रह ईओएस-04 को पीएसएलवी-सी52 ने बेहद सटीक कक्षा में स्थापित किया और इसके साथ ही गए उपग्रह इन्सपायर सैट-1 और आईएनएस-2टीडी को भी सही कक्षा में स्थापित किया.’ 

संयोग से आज का प्रक्षेपण सोमनाथ के हाल में अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पहला अभियान भी है. उन्होंने इस मिशन को संभव बनाने के लिए हर किसी का शुक्रिया अदा किया.

यह भी पढ़िएः 32 साल पहले साथ छोड़ गई पत्नी, 90 साल की उम्र में भी अनोखे तरीके से याद करते हैं ये शख्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़