नई दिल्लीः गरीबी के चलते सुख सुविधाओं की भले ही कमी रहती हो, लेकिन गरीबी प्रतिभा के आड़े नहीं आ सकती है. गरीबी की जंजीरों को तोड़कर उन्मुक्त गगन में उड़ान भरने के आकांक्षी मेहनत, लगन और दृढ़संकल्प की बदौलत बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं. बोर्ड परीक्षा के परिणाम में अखबार, चाय-दूध बेचने वालों के बच्चों ने डंका बजाते हुए टॉप किया है.
दरअसल, झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर परिवारों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. मैट्रिक की परीक्षा में छह स्टूडेंट्स ने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं. इन सभी को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने संयुक्त रूप से टॉपर घोषित किया है. इनमें पांच छात्राएं और एक छात्र है.
अभिजीत के पिता बांटते हैं अखबार
दिलचस्प यह है कि सभी टॉपर छात्र-छात्राएं कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों से हैं. टॉपरों में अभिजीत शर्मा जमशेदपुर निवासी अखिलेश शर्मा का पुत्र है. उसके पिता हर सुबह घर-घर घूमकर अखबार बांटते हैं और इसके बाद दिन में लोगों के घरों में जाकर बढ़ई का काम करते हैं.
शहर के शास्त्री नगर इलाके में किराये के मकान में रहने वाले अखिलेश शर्मा बताते हैं कि वह महीने में दस से बारह हजार रुपये कमाते हैं. पुत्र अभिजीत ने बगैर किसी ट्यूशन-कोचिंग से पढ़ाई कर सफलता हासिल की है. अभिजीत का इरादा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है.
तान्या के पिता चलाते हैं चाय की दुकान
प. सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर की रहने वाली तान्या शाह और निशु कुमारी का नाम भी राज्य के टॉपरों में शुमार है. दोनों चक्रधरपुर स्थित कार्मेल स्कूल की छात्रा हैं. तान्या शाह के पिता सतीश शाह चाय-समोसे की छोटी से दुकान चलाते हैं, जबकि निशु के पिता घर-घर जाकर दूध बेचते हैं.
तान्या कहती हैं कि उसके माता-पिता ने आर्थिक परेशानियों के बावजूद उसे हमेशा पढ़ाई को लेकर प्रोत्साहित किया. निशु के पिता कहते हैं कि वह अपनी बेटी के उच्च शिक्षा के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं बाकी रखेंगे.
रिया के पिता की है किराने की दुकान
टॉपरों में तन्नू कुमारी गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड स्थित सरकारी प्लस टू विद्यालय की छात्रा है. उसके पिता अरविंद कुमार शाह की कपड़े की एक छोटी सी दुकान है. इसी तरह एक अन्य स्टेट टॉपर रिया कुमारी पलामू जिले के हरिहरगंज की रहने वाली है. उसके पिता संतोष कुमार एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं.
थर्ड टॉपर रीना के पिता लगाते हैं ठेला
रिया ने कहा कि उसका सपना डॉक्टर बनने का है. छह टॉपरों में एक निशा वर्मा भी है. हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा निशा के पिता झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी में अनुबंध पर नौकरी करते हैं. निशा शुरुआत से मेधावी रही है. इनके अलावा राज्य की थर्ड टॉपर धनबाद के टुंडी की रहनेवाली रीना कुमारी के पिता फुटपाथ पर ठेला लगाकर चाट-चाउमीन बेचते हैं. रीना भी डॉक्टर बनना चाहती हैं.
यह भी पढ़िएः क्या उद्धव ठाकरे देने वाले हैं इस्तीफा? शिवसेना के इन नेताओं ने दिया ये संकेत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.