नई दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर जिले की फलोदी जेल से सोमवार देर रात 16 कैदी फरार हो गए. कैदियों के फरार होने की सूचना फैलते ही जिले में हडकंप मच गया है.
इन कैदियों ने जेल से भागने के लिए सुरक्षा कर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक दी और उनसे मारपीट भी की. कैदियों के भागने की सूचना पाते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और जिले के आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है.
पहले से बना ली थी भागने की योजना
सोमवार देर रात जोधपुर की फलोदी जेल में बंद 16 कैदी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए. इनमें से अधिकतर कैदी मादक पदार्थों के सेवन, हत्या और अपहरण जैसे गंभीर मामलों में सजा काट रहे थे.
कैदियों के भागने की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि इन कैदियों ने काफी पहले से भागने की योजना बना ली थी. उन्होंने मौका पाते ही इस घटना को अंजाम दिया है.
कैदियों ने जेल से भागने के लिए मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया. उन्होंने भागने से पहले सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक दी थी.
यह भी पढ़िए: 41 साल में ऐसे खिला पूरे देश में 'कमल', दो से 'तीन सौ' तक पहुंचने की ऐसी रही यात्रा
इन कैदियों ने जेल से भागते समय एक महिला गार्ड की आंखों में भी मिर्ची झोंक दी थी. फरार हुए कैदियों में से एक कैदी ने महिला गार्ड की आंख में मिर्ची झोंक दी और इसी दौरान बाकी 15 कैदी जेल से फरार हो गए.
Rajasthan: 16 prisoners escaped from Phalodi jail in Jodhpur, today.
— ANI (@ANI) April 5, 2021
जोधपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अनिअल कायल का इस ममाले में कहना है कि जब रात में साढ़े आठ बजे के आस-पास कैदियों को खाना खाने के बाद बैरकों में भेजा जा रहा था, उसी समय कैदियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
जेल से भागते समय कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक दी और जेल से भाग निकले.
कैदियों को पकड़ने के लिए चल रहा सर्च अभियान
जोधपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अनिल कायल का कहना है कि फरार हुए कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस एक विशेष अभियान चला रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि फलोदी जेल में सिर्फ 2 गेट हैं, उसके बावजूद भी अगर कैदी जेल से भागने में कामयाब हो गए हैं, तो यह जेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है.
कैदियों को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस ने शहर के प्रत्येक रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है और कैदियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़िए: BJP के हर बड़े नेता ने जमीन से की शुरुआत, पढ़ें- 11 सबूत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.