नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर घृणा फैलाने वाले पोस्ट के मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत को तलब किया है. समिति के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
6 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा
समिति की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कंगना की ओर से ‘इंस्टाग्राम’ पर की गई टिप्पणियों को कथित तौर पर आपत्तिजनक और अपमानजनक बताने वाली शिकायतों के आधार पर अभिनेत्री को नोटिस जारी कर छह दिसंबर को पेश होने को कहा गया है. शिकायतों में दावा किया गया है कि कंगना ने अपने कथित पोस्ट में सिख समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने सिख समुदाय के खिलाफ इंस्टाग्राम पर टिप्पणी करने को लेकर कंगना रनौत के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
'कंगना का बयान आपत्तिजनक और अपमानजनक'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत के खिलाफ मंदिर मार्ग थाने के साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज कराई है. समिति का कहना है कि सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट में कंगना ने जानबूझकर किसानों के प्रदर्शन को 'खालिस्तान आंदोलन' बताया. बयान में कहा गया है कि कंगना ने सिख समुदाय के विरुद्ध 'आपत्तिजनक और अपमानजनक' भाषा का इस्तेमाल किया.
महात्मा गांधी के खिलाफ भी की थी टिप्पणी
याद रहे कि इससे पहले देश की आजादी को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद कंगना विवादों में आ गई थीं. कंगना पर महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप है. महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र का मजाक बनाते हुए कंगना रनौत ने कहा था कि एक और गाल आगे करने से आजादी नहीं, भीख मिलती है. कंगना ने टिप्पणी की थी कि सुभाषचंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी का साथ नहीं मिला था.
यह भी पढ़िएः गुड न्यूजः देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुईं महिलाएं, प्रजनन दर भी घटी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.