नई दिल्ली: कोरोना के केस अभी भारत में बहुत ज्यादा नहीं हैं. हालांकि देश के छह राज्यों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं, ये राज्य हैं महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, जम्मू कश्मीर और तेलंगाना. पर कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता और बढ़ा दी है.
इस वैरिएंट को नाम दिया गया है AY.4.2. इसे डेल्टा प्लस वैरिएंट भी कहा जा रहा है.
अगले 20 दिन महत्वपूर्ण हैं
विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत में अगले 20 दिन महत्वपूर्ण हैं क्योंकि एक ओर देश दिवाली समेत कई त्यौहारों का सीजन है और दूसरी वहीं ये नया वैरिएंट चिंता बढ़ा सकता है.
विशेषज्ञ कर रहे जांच
हाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि एक टीम कोरोना के इस नए वैरिएंट AY.4.2 की जांच कर रही है. वहीं दूसरे देशों में भी विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं कि यह डेल्टा प्लस वैरिएंट कितना प्रभावशाली है और कितनी तेजी से फैलता है.
ये भी पढ़िए- अब उर्मिला मातोंडकर हुईं कोरोना पॉजिटिव, फैंस को दी दिवाली पर सुरक्षित रहने की सलाह
नए वैरिएंट कारण ब्रिटेन में बढ़ रहे केस
इस नए वैरिएंट के कारण ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. पिछले 28 दिनों में 63 फीसदी नए मामलों में ये वेरिएंट पाया गया है. कुछ अन्य यूरोपीय देशों जैसे डेनमार्क, जर्मनी और आयरलैंड में भी इस वेरिएंट को देखा गया है.
क्या है नया इस वैरिएंट में
डेल्टा वेरिएंट के एक सब-लीनिएज का प्रस्तावित नाम एवाई.4.2 है, जिसमें दो जेनेटिक म्यूटेशन वाई 145एच और ए222वी पाए गए हैं. यह नए म्यूटेशन स्पाइक प्रोटीन को प्रभावित करते हैं. जुलाई 2021 में यूके के विशेषज्ञों ने एवाई.4.2 की पहचान की थी.
अब तक कोरोनो वायरस के 75 AY लीनिएज की पहचान की गई है, जिनमें से प्रत्येक के जीनोम में अलग-अलग अतिरिक्त परिभाषित जीनोम पाए गए हैं.
बचाव के लिए क्या करें
विशेषज्ञों के मुताबिक त्यौहारों के सीजन में कोविड की चपेट में आने से बचने के लिए एक बार फिर से कोविड नियमों को रिकॉल कर उसका पालन करने की जरूरत है।
- हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
- शारीरिक दूरी का पालन करें.
- मास्क का प्रयोग करें.
- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
ये भी पढ़िए- बसपा के छह MLA के सपा में जाने पर मायावती का आया जवाब, बोलीं-ये बरसाती मेंढक हैं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.