Lalu Yadav News: लालू की सजा का ऐलान आज, चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में होगा फैसला

Lalu Yadav News: लालू की सजा का ऐलान आज, चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में होगा फैसलाराजद सुप्रीमो लालू यादव सहित 37 दोषियों के खिलाफ सीबीआइ की विशेष अदालत के जज एसके शशि आज सजा सुनाएंगे.  डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की निकासी चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला है. सीबीआई ने 1996 में अलग-अलग कोषागारों से गलत ढंग से अलग-अलग राशियों की निकासी को लेकर 53 मुकदमे दर्ज किए थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 21, 2022, 09:46 AM IST
  • दोपहर 12 बजे रिम्स से आनलाइन होगी लालू की पेशी
  • लालू यादव फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं
Lalu Yadav News: लालू की सजा का ऐलान आज, चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में होगा फैसला

बिहार: देश की राजनीति में भूचाल लाने वाले चारा घोटाले के सबसे केस में आज लालू प्रसाद यादव की सजा का ऐलान किया जायेगा. राजद सुप्रीमो सहित 38 दोषियों के खिलाफ सीबीआइ की विशेष अदालत के जज एसके शशि आज सजा सुनाएंगे. लालू प्रसाद यादव को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये रिम्स से आनलाईन पेश किया जायेगा.वे फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं.

लालू सहित 38 आरोपियों की सजा का ऐलान
डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की निकासी चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला है. सीबीआई ने 1996 में अलग-अलग कोषागारों से गलत ढंग से अलग-अलग राशियों की निकासी को लेकर 53 मुकदमे दर्ज किए थे. इस मामले में 15 फरवरी को अदालत ने कुल 75 आरोपियों को दोषी घोषित किया था. जिनमें से 35 आरोपियों को 3-3 साल की सजा सुनायी गयी. शेष 38 आरोपियों को आज कोर्ट सजा सुनायेगा.

सजा के ऐलान से पहले लालू की ओर से किया जायेगा आवेदन 
लालू प्रसाद यादव की ओर से सजा के ऐलान से पूर्व उनके अधिवक्ता एक आवेदन पेश करेंगे.आवेदन के जरिए लालू यादव की सीबीआइ कोर्ट से कम से कम सजा की मांग कि जायेगी. इसके लिए लालू यादव के वकिलों ने उनकी 16 प्रकार की बीमारियों का हवाला दिया है.सीबीआई इसका विरोध कर सकती है. 

पेइंग वार्ड में किया गया सेटअप
लालूप्रसाद यादव की आनलाइन पेशी के लिए जेल प्रशासने ने सभी व्यवस्थाए पूर्ण कर ली है.रिम्स के पेइंग वार्ड को ही वीसी रूम बना दिया गया है.जहां पर वीसी के लिए आवश्यक इंटरनेट और कम्प्यूटर, टीवी सेट लगाये गये हैं. तय समय पर जेल के कर्मचारी पेइंग वार्ड पहुंच गये है.

यह भी पढ़िए: लखनऊ: अवैध संबंधों के चलते महिला कांस्टेबल का मर्डर, तहसीलदार निकला हत्यारा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़