Atiq Ahmed Killed Live: कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक किए गए अतीक और अशरफ के शव

Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Killed Video Live Updates and News: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया। आपको इस रिपोर्ट में अतीक और उसके भाई की हत्या से जुड़ा हर अपडेट देते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 16, 2023, 09:20 PM IST
  • गैंगस्टर अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या
  • मेडिकल के लिए ले जाते समय हुआ लाइव मर्डर
Atiq Ahmed Killed Live: कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक किए गए अतीक और अशरफ के शव
Live Blog

Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed Shot Dead killed Video Live: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मेडिकल के लिए ले जाते समय अतीक मीडिया से बातचीत कर रहा था, इसी दौरान गोली मारकर, उसे मौत के घाट उतार दिया गया. सिर पर तमंचा लगाया और चला गोली दी. 3 बदमाशों ने अतीक की हत्या को ऐसे अंजाम दिया. इस वारदात के बाद सियासी महकमे में भी उबाल आ गया है. विपक्ष के नेता लगातार योगी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

16 April, 2023

  • 20:06 PM

    Uttar Pradesh | माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद के शवों को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान लाया गया. वीडियो देखें...

  • 20:05 PM

    Prayagraj: गैंगस्टर अतीक अहमद के नाबालिग पुत्रों को किशोर गृह से कसारी मसारी कब्रिस्तान लाया गया.

  • 20:01 PM

    अतीक और अशरफ के चंद रिश्तेदार मौजूद
    अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ के शव शाम करीब साढ़े छह बजे कब्रिस्तान लाए गए. उन्होंने बताया कि मृतकों के दूर के चंद रिश्तेदार ही इस मौके पर मौजूद रहे और कोई भी करीबी रिश्तेदार मौजूद नहीं रहा. रिश्तेदारों के अलावा अन्य लोगों को आधार कार्ड देखकर ही कब्रिस्तान में दाखिल होने दिया गया.

    उन्होंने बताया कि दोनों शव पहुंचने के बाद उनके अंतिम संस्कार की रस्म में शुरू की गई और इस दौरान कब्रिस्तान में कुछ महिलाएं भी मौजूद रहीं. अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कब्रिस्तान परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

  • 20:00 PM

    शनिवार को हुए अतीक के बेटे असद के अंतिम संस्कार के दौरान तैनात पुलिस बल के मुकाबले आज दोगुनी चौकसी रही. दंगा नियंत्रण वाहन भी बुलाया गया. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी डीसीपी गंगानगर, डीसीपी सिटी और डीसीपी यमुनानगर समेत आला अधिकारी मौजूद रहे. अंतिम संस्कार देर में होने की संभावना के मद्देनजर प्रकाश की व्यवस्था की गई है और कब्रिस्तान के गेट के पास के एक मकान की छत पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद रहे.

  • 19:59 PM

    उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ की शनिवार देर रात पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कराकर वापस ले जाए जाते वक्त तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी.

  • 19:54 PM

    कब्रिस्तान लाए गए अतीक और अशरफ के शव
    प्रयागराज में शनिवार शाम तीन हमलावरों की ताबड़तोड़ गोलियों का शिकार हुए माफिया-राजनेता पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव रविवार शाम प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच लाये गये. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

  • 17:13 PM

    अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग गठित
    उत्तर प्रदेश सरकार ने गैंगस्टर से नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई तथा पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की प्रयागराज में सनसनीखेज हत्याओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश अरविन्‍द कुमार त्रिपाठी द्वितीय की अध्‍यक्षता में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी को बतौर सदस्‍य आयोग में शामिल करते हुए तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है.

    आयोग को मामले की जांच के बाद दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी. राज्य के गृह विभाग ने जांच आयोग अधिनियम, 1952 के तहत आयोग का गठन किया है.

  • 17:10 PM

    मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अतीक अहमद और अशरफ की सनसनीखेज हत्‍या में उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश दिये. सीएम योगी ने यह भी कहा कि इसमें तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन कर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा था कि 'मुख्यमंत्री ने अहमद और अशरफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का निर्देश दिया है.'

  • 16:27 PM

    भाजपा ने कांग्रेस नेता पर किया पलटवार
    मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को अतीक बंधुओं की मौत के बजाय उन लोगों पर दुख व्यक्त करना चाहिए, जिन्हें अतीक अहमद ने मार डाला. सलूजा ने कहा, 'अतीक 100 से अधिक आपराधिक मामलों का आरोपी था. शर्मनाक है कि नाथ एक ऐसे व्यक्ति की हत्या की जांच की मांग कर रहे हैं, जिसने कई लोगों की हत्याएं की और कई परिवारों को नष्ट कर दिया. नाथ तुष्टीकरण की राजनीति के लिए एक माफिया का पक्ष ले रहे हैं.'

  • 16:26 PM

    कमलनाथ ने रविवार को कहा, 'उत्तर प्रदेश और देश में किस तरह की राजनीति हो रही है? एक दिन कोई मारा जाता है तो दूसरे दिन कोई और. यह समाज को सोचना है कि उत्तर प्रदेश और देश किस दिशा में जा रहा है. उच्चतम न्यायालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए और जांच का आदेश देना चाहिए.'

  • 16:26 PM

    अतीक हत्याकांड पर कमलनाथ ने की ये मांग
    मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिन पहले हुई हत्या के मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की रविवार को मांग की. पुलिसकर्मी जब अतीक और अशरफ को अनिवार्य जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, तब पत्रकारों के रूप में आये तीन लोगों ने शनिवार रात मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों भाइयों की गाली मारकर हत्या कर दी.

  • 13:54 PM

    समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने अतीक की हत्या पर कहा कि 'यह एक सुनियोजित साजिश के तहत एक नृशंस हत्या है. अगर इस मामले में शामिल जांच एजेंसी ईमानदार है तो कई लोगों की संलिप्तता का पर्दाफाश होगा. यूपी में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई है. यह एक ऐसा रास्ता है जो लोकतंत्र के अंत की ओर ले जाता है. इलाहाबाद में चल रही अफवाहों के अनुसार, अतीक के अन्य चार बच्चों को भी मार दिया जाएगा.'

  • 12:57 PM

    प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी योगी सरकार पर साधा निशाना
    कांग्रेस नेता ने कहा, 'जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से कानून लागू होना चाहिए.' रमेश ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए कि न्यायिक प्रणाली और कानून के शासन का हर समय अक्षरशः सम्मान हो. इससे पहले, कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मामले पर कांग्रेस का यही नजरिया ट्विटर पर साझा किया था. 

  • 12:57 PM

    जयराम रमेश ने लोकतंत्र को लेकर उठाया सवाल
    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि देश का कानून संविधान में लिखा गया है और यह कानून सर्वोपरि है. उन्होंने कहा, 'अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन ऐसा देश के कानून के तहत किया जाना चाहिए. किसी भी सियासी मकसद से कानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.'

  • 12:56 PM

    अतीक की हत्या पर कांग्रेस ने उठाया कानून पर सवाल
    कांग्रेस ने रविवार को कहा कि देश के कानून के तहत अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करने वालों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस ने यह टिप्पणी माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद की है.

  • 12:52 PM

    अहमद और अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था. झांसी में 13 अप्रैल को अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. असद का शव शनिवार सुबह प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफनाया गया था.

  • 12:37 PM

    राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं.. किसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उसे कितने समय तक जेल में रहना चाहिए, इस संदर्भ में कानून की पूरी प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सख्ती से तय किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.'

  • 12:34 PM

    प्रयागराज में अतीक-अशरफ की हत्या में शामिल तीन शूटरों ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कहा, 'हम गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लोकप्रिय बनाना चाहते थे.'

  • 12:11 PM

    अदालत ने 28 मार्च को अपहरण मामले में अतीक और दो अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. पुलिस ने कहा कि अतीक पर उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. अतीक ने सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया था. उसने अपनी याचिका में दावा किया था कि उसे और उसके परिवार को उमेश पाल हत्याकांड में झूठा फंसाया गया है. अतीक ने आशंका जताई थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है.

  • 12:11 PM

    उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक और अशरफ को एक अदालत में पेश करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में उच्च सुरक्षा वाली साबरमती केंद्रीय जेल से 26 मार्च को प्रयागराज ले आई थी.

  • 12:10 PM

    पत्रकारों द्वारा असद की मौत पर टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर उसके चाचा अशरफ ने कहा, 'जो अल्लाह का था, उसे उन्होंने अपने पास बुला लिया.' बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

  • 12:10 PM

    अहमद और उसके भाई अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था. झांसी में 13 अप्रैल को अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. असद का शव शनिवार सुबह प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफनाया गया, जबकि उसके साथी गुलाम का शव शिवकुटी स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया. संयोग से, उस वक्त उत्तर प्रदेश पुलिस कब्रिस्तान से लगभग तीन किलोमीटर दूर धूमनगंज पुलिस थाने में अहमद और अशरफ से पूछताछ कर रही थी.

  • 12:03 PM

    पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने शनिवार देर रात बताया, 'अभी यह प्राथमिक जानकारी है. दोनों (अतीक-अशरफ) को आवश्यक चिकित्सकीय जांच के लिए यहां लाया गया था. मीडियाकर्मी ‘बाइट’ ले रहे थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए और उन्होंने बाइट लेने का प्रयास किया. इसी दौरान उन्होंने गोलीबारी कर दी.' आयुक्‍त ने कहा, 'अतीक और अशरफ की हमले में मौत हो गई. इसके अलावा, लखनऊ के एक पत्रकार को चोट आई है. वहीं, हमारे एक आरक्षी मान सिंह को गोली लगी है.'

    शर्मा ने बताया, 'मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.' उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों के पास से हथियार बरामद हुए हैं और उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं. वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

  • 12:02 PM

    अतीक (60) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. इस दोहरे हत्या का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं. गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया. इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है.

  • 12:01 PM

    वाराणसी पुलिस का रूट मार्च
    माफिया अतीक अहमद के हत्याकांड के बाद यूपी के धारा 144 लागू होने पर पुलिस रूट मार्च कर रही है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में रूट मार्च किया. वाराणसी के दालमंडी, नई सड़क, मदनपुरा सहित काशी विश्वनाथ धाम से लेकर शहर के व्यस्त इलाको में पुलिस का रूट मार्च हुआ

  • 11:57 AM

    पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन के निर्देश का इंतजार
    गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम शुरू करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय प्रशासन के निर्देशों का इंतजार कर रहा है. एक अधिकारी ने रविवार को नाम न छापने के अनुरोध पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'हम पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल उनके शव को मुर्दाघर में रखा गया है. शव शनिवार रात ही यहां स्थानांतरित कर दिए गए थे.'

  • 11:56 AM

    गुड्डू मुस्लिम को पुलिस ने नासिक से दबोचा
    यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ट्रेस की और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

  • 23:48 PM

    अतीक की हत्या पर क्या बोली पुलिस?
    प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या की वारदात पर पुलिसकर्मी का बयान आ गया है. उन्होंने कहा कि "तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी."

  • 23:41 PM

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीनों ही बदमाश पेशेवर शूटर थे और इस हत्या को एक प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है. हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश जय श्रीराम के नारे लगाने लगे.

  • 23:41 PM

    माफिया अतीक अहमद मीडिया से बात कर रहा था कि इसी दौरान उसे कनपटी पर एक शख्स ने तमंचा रखा और गोली चला दी. गोली चलते ही माफिया जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ा. वहीं दूसरी ओर से अशरफ पर धुआंधार गोलीबारी की गई.

  • 23:37 PM

    अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. 

  • 23:34 PM

    उत्तर प्रदेश: प्रयागराज का दृश्य सामने आया है, जहां माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

  • 23:28 PM

    VIDEO: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय जब वो मीडिया से बात कर रहे थे, गोली मारकर हत्या कर दी गई.

  • 23:24 PM

    Atique Ahmed Death News Update: प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और अशरफ को 3 बदमाशों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया है. जिस बंदूक से हत्या को अंजाम दिया गया, उस बंदूक को बदमाश घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकले. हांलाकि 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपियों के नाम का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस आरोपियों से पूछताछ की कर रही है.

  • 23:19 PM

    अतीक अहमद का बेटा और उसका एक साथी मारा गया था
    मीडिया ने पुलिस को गोलियों से छलनी अहमद और अशरफ को घटनास्थल से ले जाते हुए देखा. दोनों को वर्ष 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में एक अदालत में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था. गत 13 अप्रैल को झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अहमद का बेटा और उसका एक साथी मारा गया था. 

  • 23:17 PM

    प्रयागराज में अतीक अहमद, उसके भाई की गोली मारकर हत्या
    Atique Ahmed Murder: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर शनिवार रात को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें दोनों की मौत हो गई.

ट्रेंडिंग न्यूज़