Farmer Protest: अन्नदाताओं के आंदोलन का 17वां दिन, देखिए पल-पल का अपडेट LIVE
देश के अन्नदाताओं की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. किसान आंदोलन का आज 17वां दिन है. देशभर में आदोलनकारी किसानों ने कई टोल प्लाजा को फ्री किया, इस दौरान टोल पर टकराव की नौबत भी आ गई. आपको किसान आंदोलन से जुड़े हर अपडेट से रूबरू करवाते हैं, इस खास रिपोर्ट के जरिए..
12 December, 2020
-
15:21 PM
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि "पंजाब हरियाणा के किसान है. आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश है, आंदोलन में फूट नहीं डाल पाए, उन सभी को खालिस्तानी कहेंगे, आतंकवादी कहेंगे. पूरा देश किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा है."
-
15:19 PM
कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने कहा कि "किसानों को पहले ही आना चाहिए था, पहले ही दिल्ली के दरवाजे ठकठकाने चाहिए थे. तो बिल नहीं पास होता. केंद्र सरकार अहंकार में थी अब वार्ता के लिए तैयार हुई है. तानाशाही रोकने के लिए यह एक क्रांति है. मोदी साहब देरी ना करें. मोदी जी का तानाशाही रवैया है."
-
15:17 PM
किसान नेता मंजीत सिंह ने आरोप लगाया कि "यह कानून किसानों को बदनाम कर रही है, सरकार तीनों कानून रद्द करे, कोई खालिस्तान की मांग नहीं है. कोई वाम पंथी की बात नहीं है. कोई खालिस्थान की बात नहीं है. सरकार गलत संदेश देना चाहती है."
-
14:55 PM
किसान आंदोलन का हर ताजा अपडेट देखने के लिए ज़ी हिंदुस्तान लाइव टीवी देखते रहें..
-
14:43 PM
किसान आंदोलन से मुश्किल में पड़ सकती है हरियाणा में भाजपा सरकार. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी की है MSP हटाने की मांग, दुष्यंत चौटाला की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात हो चुकी है. अब वह केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिल रहे हैं. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के विधायकों ने उनपर किसान आंदोलन के समर्थन करने का दबाव बनाया है.
-
14:48 PM
दिल्ली जयपुर हाइवे पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कुछ खास तैयारी की है, लोहे के बैरिकेट्स और सीमेंट के बैरिकेट्स को लगाने के लिए बाकायदा क्रेन तैयार रखी हुई है. पुलिस बल मानेसर में भारी संख्या में तैनात है.
-
14:41 PM
किसान आंदोलन में माओवादियों की घुसपैंठ, नहीं होने देना चाहते हैं समाधान
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बयान दिया है कि ' लेफ्ट और माओइस्ट विचारधारा से प्रभावित एक गुट किसान आंदोलन के बीच शामिल हो गया है, जो नहीं चाहता कि किसानों की शंकाओं का समाधान हो।
कृषि कानून किसानों के हित में हैं और किसानों की हर समस्या पर हम बातचीत करने के लिए तैयार हैं।
'
-
14:10 PM
अम्बाला के शम्भू टोल प्लाजा पर किसान जुटे, जिसके बाद किसान आंदोलन को देखते हुए यहां अथॉरिटी ने आज के दिन टोल फ्री किया है. किसानों ने इस दौरान कहा कि सरकार माने न माने, हम लड़ेंगे. देश के लोग जगे हुए है, बेवकूफ न समझे.
-
14:07 PM
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ का बड़ा बयान सामने आया है. जाखड़ ने कहा है कि आंदोलन में अगर माहौल खराब होता है तो उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ज़िम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा हमारी एक ही मांग जल्द से जल्द विंटर सेशन बुलाया जाए. जाखड़ ने किसानों के साथ खड़े रहने का दावा किया और कहा 14 दिसंबर को किसान जिला हेडक्वार्टर्स के बाहर जब धरने देंगे हमारे लीडर और कार्यकर्ता भी साथ देंगे.
-
13:48 PM
चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने रामायण का पाठ आयोजित किया. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापिस नहीं लेती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
-
13:40 PM
किसान आंदोलन क्या खुला, क्या बंद?
सिंघु बॉर्डर बंद
औचंदी बॉर्डर बंद
प्याऊ मनियारी बॉर्डर बंद
मंगेश बॉर्डर बंद
आउटर रिंग रोड बंद
NH 44 बंदलामपुर बॉर्डर खुला
साफियाबाद बॉर्डर खुला
सबोली बॉर्डर खुला
-
13:39 PM
किसान आंदोलन किस ट्रेन का रूट बदला?
(02903) मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस तरनतारन होकर
(02904) अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस तरनतारन होकर
(04649) जयानगर-अमृतसर एक्सप्रेस तरनतारन होकर
(04650) अमृतसर-जयानगर एक्सप्रेस तरनतारन होकर
-
13:38 PM
किसान आंदोलन प्रभावित ट्रेनें
(02715) नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस- नई दिल्ली तक ही जाएगी
(02925) बांद्रा-अमृतसर एक्सप्रेस- चंडीगढ़ तक ही जाएगी
(02358) कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस- अंबाला तक ही जाएगी
(02025) नागपुर- अमृतसर एक्सप्रेस- नई दिल्ली तक जाएगी
-
13:38 PM
किसान आंदोलन रद्द ट्रेनें
(09611) अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस
(09614) अजमेर-अमृतसर स्पेशल
-
13:36 PM
किसानों के समर्थन में पंजाब-हरियाणा के वकील उतर आए हैं. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. सैकड़ों की संख्या में वकील सिंघु बॉर्डर रवाना हुए. चार बसों में वकील सिंघु बॉर्डर रवाना हुए. वकीलों का कहना है कि सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए.
-
13:35 PM
किसान आंदोलन की वजह से की ट्रेनों पर असर, कुछ ट्रेनें रद्द तो कई ट्रेनों के रूट बदले गए.
-
13:33 PM
किसानों ने हरियाणा और यूपी में कई टोल प्लाज़ा फ्री करवाए. दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाइवे भी जाम करने की तैयारी है. पंजाब से दिल्ली सैकड़ों किसान आ रहे हैं.
-
13:31 PM
किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे को फ्री किया, साथ ही सोनीपत के मुरथल टोल प्लाजा को भी फ्री करवाया गया.
-
13:23 PM
किसानों के आंजदोलन को देखते हुए आज का दिन बेहद अहम है. किसानों का आक्रोश आज सड़कों पर दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के बागपत में किसानों ने टोल प्लाजा पर कब्जा किया.