LIVE UPDATES: महाराष्ट्र की राजनीतिक जंग का हर हाल सिर्फ यहां

महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी राज्यपाल के पास जाकर थोड़ी देर में इस्तीफा देने वाले हैं.  आपको हम महाराष्ट्र की राजनीति की हर उथल पुथल की जानकारी लगातार दे रहे हैं-

Last Updated : Nov 26, 2019, 07:37 PM IST
LIVE UPDATES: महाराष्ट्र की राजनीतिक जंग का हर हाल सिर्फ यहां
Live Blog

26 November, 2019

  • 19:35 PM

    होटल ट्राइडेंट में एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस विधायकों की बैठक जारी

    शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा

    तीनों दलों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया

    विधायक राजू शेट्टी और सपा के अबू आजमी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया 

    महाराष्ट्र में 1 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

  • 19:34 PM

    शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी बनाने का प्रस्ताव रखा 

    एनसीपी के विधायक नवाब मलिक ने और कांग्रेस के नितिन राउत ने प्रस्ताव का समर्थन किया  

  • 19:31 PM

    कल महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र  बुलाया गया है. 

  • 19:30 PM

    कालिदास कोलंबर बने प्रोटेम स्पीकर, विधायकों को दिलाएंगे शपथ 

  • 19:25 PM

    होटल ट्राइडेंट में जारी है उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुने जाने की प्रक्रिया. 

    एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन को महाविकास अघाड़ी के नाम से जाना जाएगा. 

    उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुने जाने के प्रस्ताव का शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने समर्थन किया. 

  • 19:23 PM

    रविवार को शाम 5 होगा उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह

    मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे का शपथग्रहण 

  • 19:21 PM

    महाराष्ट्र में 1 दिसंबर को होगा नई सरकार का शपथग्रहण 

  • 19:18 PM

    होटल ट्राइडेंट के बाहर एनसीपी कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं.

    महाराष्ट्र का एक ही शेर, शरद पवार..शरद पवार

     

     

  • 19:14 PM

    होटल ट्राइडेंट में उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुनने के बाद राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए जाएंगे तीनो दलों के नेता

  • 19:13 PM

    आदित्य और उद्धव ठाकरे मुंबई के होटल ट्राइडेंट में पहुंचे

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी हैं होटल में मौजूद

  • 19:12 PM

    पत्नी और बेटे के साथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल में  पहुंचे हैं उद्धव ठाकरे 

  • 19:11 PM

    शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायक मुंबई के होटल ट्राइडेंट में पहुंचे

    यहां चुना जाएगा गठबंधन के विधायक दल का नेता 

  • 19:09 PM

    महाराष्ट्र में 1 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण

    मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथग्रहण करना चाहते हैं उद्धव ठाकरे

     

     

  • 19:08 PM

    थोड़ी देर में होने वाली है शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक

    मुंबई के होटल ट्राइडेंट में होगी बैठक 

    एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ट्राइडेंट होटल पहुंचे. 

  • 16:42 PM

    देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल कोश्यारी से मिलकर कुछ इस तरह इस्तीफा दिया है. 

     

  • 16:35 PM

    देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा कुछ इस तरह सौंपा. देखिए खास तस्वीरें

  • 16:25 PM

    शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस आज शाम को 7 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. यहां महाराष्ट्र का हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म होगा. तीनों पार्टियां प्रदेश में सरकार बनाने के लिए गवर्नर को प्रस्ताव पेश करेंगी. 

    ऐसी खबर है कि कल उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. 

  • 16:15 PM

    देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

    वह प्रेस कांफ्रेन्स के बाद राजभवन इस्तीफा देने के लिए गए थे. 

  • 16:14 PM

    अब से एक घंटे के बाद उद्धव ठाकरे को कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन का नेता चुना जाएगा. 

    ऐसी खबरें आ रही हैं कि उद्धव ठाकरे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 

  • 16:12 PM

    राजभवन इस्तीफा देने के लिए पहुंचे फणडवीस के साथ महाराष्ट्र भाजपा के कई बड़े भाजपा नेता मौजूद हैं. 

     

  • 16:10 PM

    80 घंटे के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अपना इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं. 

    फडणवीस 11 गाड़ियों के काफिले के साथ राजभवन इस्तीफा देने के लिए पहुंचे

  • 16:10 PM

    मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के सहयाद्रि गेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेन्स की. इसके बाद वह राजभवन के रास्ते पर जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देंगे. 

  • 16:07 PM

    महाराष्ट्र में आगे नई सरकार बनाने की तैयारी

    कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना कल ही उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाना चाहते हैं. 

    बाला साहब थोराट और जयंत पाटिल भी कल ही उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 

  • 16:06 PM

    महाराष्ट्र में नई सरकार की कवायद

    उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. 

    कांग्रेस की तरफ से बाला साहब थोराट उप मुख्यमंत्री होंगे. 

    एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल उप मुख्यमंत्री होंगे. 

    फडणवीस राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा देने के लिए निकल चुके हैं

  • 16:01 PM

    देवेन्द्र फडणवीस की प्रेस कांफ्रेन्स समाप्त हो गई. अब वह अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राज्यपाल के पास पहुंच रहे हैं. 

     

  • 16:00 PM

    फडणवीस से सवाल
    आपने अजित पवार को जेल भेजने का वादा किया था, फिर आपने उनके साथ सरकार क्यों बनाई

    फडणवीस का जवाब
    आठ सालों में हमने अजित पवार के खिलाफ पूरी जांच की. इसमें कहीं भी कोई समझौते का सवाल नही है. 

    अब वो अपनी मूल पार्टी के साथ हैं. 

  • 15:58 PM

    हमने महाराष्ट्र में अपनी साथी शिवसेना के साथ सरकार बनाने का पूरा प्रयास किया. 

    इसके बाद राज्यपाल ने दूसरे पक्ष को सरकार  बनाने का मौका दिया. अब शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं. 

  • 15:57 PM

    मैं महाराष्ट्र की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भाजपा उनके सपनों और भविष्य के लेकर लगातार संघर्ष करती रहेगी. 

    जनता का विश्वास भाजपा पर लगातार बढ़ता रहेगा, ऐसा मेरा विश्वास है. 

  • 15:56 PM

    पिछले पांच वर्षों में जनता ने हमें जो प्यार दिया उससे मैं अभिभूत हूं

    हमने पिछले पांच वर्षों में जो काम किया. चाहे वो गरीबी हटाओ हो या फिर किसानों के लिेए हम उससे संतुष्ट हैं. 

    हम अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. जो कि पिछले 5 सालों तक हमारी सरकार के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे 

    हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आभारी हैं, हम जेपी नड्डा के आभारी हैं. 

    हमारे साथी जो पांच साल से हमारे साथ थे, हम उनके आभारी हैं. 

    खास तौर पर हम जनता के आभारी हैं कि उन्होंने हमें चुना

  • 15:54 PM

    यह सरकार अपने बोझ तले दबकर रह जाएगी. 
    इस सरकार के तीन पहिए अलग अलग दिशा में चलने वाले हैं. 
    भाजपा जागरुक विपक्ष का काम करेगी. 
    हम आम जनता की समस्या सरकार तक ले जाएंगे. 

  • 15:53 PM

    अजित पवार ने हमें समर्थन देने की पेशकश की. जिसके बाद हमने उनके समर्थन से सरकार बनाई. 

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अजित पवार ने कहा कि वह इस सरकार में बने नहीं रह सकते. जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

    उनके इस्तीफे के बाद भाजपा के पास बहुमत नहीं बचा. इसलिए  भाजपा ने तय किया कि वह सरकार नहीं बनाएंगे 

    हम हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करेगे

    विरोधियों ने सत्ता के लिए पूरा अस्तबल खरीद लिया

  • 15:49 PM

    हम सैद्धांतिक रुप से सरकार  बनाने के पक्ष में नहीं हैं. हमने राज्यपाल को अपनी मंशा से अवगत करा दिया. 

    इसके बाद शिवसेना ने इस तरह सरकार बनाने का दावा किया कि जैसे उसके  पास बहुमत है. लेकिन 10 दिनों से ज्यादा समय तक तीनो पार्टियां कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय नहीं कर पाईं

    ये पार्टियां सिर्फ भाजपा को सत्ता से दूर रहने के लिए एक साथ आई हैं. शिवसेना और कांग्रेस की वैचारिक विचारधारा मेल नहीं खाती

    शिवसेना का हिंदुत्व कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के चरणों में नतमस्तक है

  • 15:45 PM

    हमने पांच साल तक सफलतापूर्वक सरकार चलाई. हम सभी अधिकारियों का और पिछले कार्यकाल में अपना साथ देने वाली शिवसेना का धन्यवाद करता हूं

    मैं जनता का बहुत बहुत आभारी हूं..

    जनता का जनादेश भारतीय जनता पार्टी के लिए था. भाजपा ने जितनी सीटों पर लड़ी उसमें से लगभग 70 फीसदी हमने जीती. जबकि शिवसेना मात्र 44 फीसदी सीटें जीत पाई

    दुर्भाग्य से नंबर गेम इस तरह था कि शिवसेना को लगा कि वह बारगेन कर सकते हैं. इसलिए शिवसेना दूसरी पार्टियों से बातचीत करने लगी

    अमित शाह ने बेहद स्पष्ट रुप से कहा कि शिवसेना को ढाई साल के मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया

    प्रेस कांफ्रेन्स में देवेन्द्र फडणवीस ने किया खुलासा

     

  • 15:43 PM

    प्रेस कांफ्रेन्स में बोल रहे हैं देवेन्द्र फडणवीस

    मैं आश्वस्त हूं कि इतने विरोधाभासों वाली सरकार चलेगी नहीं. 

    मेरे मन में शंका है कि यह सरकार अपने ही अंतर्विरोधों से गिर न जाए

  • 15:42 PM

    प्रेस कांफ्रेन्स में बोल रहे हैं देवेन्द्र फडणवीस

    मैं इस प्रेस कांफ्रेन्स के बाद राज्यपाल के पास इस्तीफा देने जा रहा हूं..

    मैं नई सरकार को शुभकामना देना चाहता हूं. 

    लेकिन नए गठबंधन में कितनी मतभिन्नता है, वह दिखाई देती है

    सरकार बनाने के लिए शिवसेना की लाचारी साफ दिखाई देती है. 

    विरोधियों का एजेन्डा भाजपा को सत्ता से  बाहर रखने का है. 

    हम एक प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. 

  • 15:40 PM

    प्रेस कांफ्रेन्स में बोल रहे हैं देवेन्द्र फडणवीस

    राज्यपाल ने हमें बुलाया था. लेकिन हमने कहा कि हमारे पास नंबर नहीं हैं

    जिसके बाद राज्यपाल ने शिवसेना को बुलाया, लेकिन उन्होंने कहा कि हमारे पास नंबर तो है लेकिन हमें और समय चाहिए 

    फिर एनसीपी को राज्यपाल ने बुलाया, उन्होंने भी कहा कि हमें समय चाहिए

    जिसके बाद राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया

  • 15:39 PM

    प्रेस कांफ्रेन्स में बोल रहे हैं देवेन्द्र फडणवीस

    राज्यपाल ने हमें बुलाया था. लेकिन हमने कहा कि हमारे पास नंबर नहीं हैं

    जिसके बाद राज्यपाल ने शिवसेना को बुलाया, लेकिन उन्होंने कहा कि हमारे पास नंबर तो है लेकिन हमें और समय चाहिए 

    फिर एनसीपी को राज्यपाल ने बुलाया, उन्होंने भी कहा कि हमें समय चाहिए

    जिसके बाद राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया

  • 15:35 PM

    प्रेस कांफ्रेन्स में बोल रहे हैं देवेन्द्र फडणवीस

    फडणवीस ने एक बार फिर शिवसेना के साथ फिफ्टी-50 के समझौते को एक बार फिर से नकारा

    शिवसेना हमें धमकी दे रही थी, जिसके बाद हमने तय किया कि दबाव में नहीं आएंगे

    वह हमसे चर्चा करने की बजाए एनसीपी से बात कर रहे थे. 

    हमने सुना था कि शिवसेना प्रमुख मातोश्री से बाहर नहीं जाते. लेकिन वह मातोश्री से निकलकर जगह जगह बैठकें कर रहे थे. 

  • 15:32 PM

    प्रेस कांफ्रेन्स में बोल रहे हैं देवेन्द्र फडणवीस

    हमने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा. जनता ने हमारे गठबंधन को वोट दिया. 

    लेकिन शिवसेना अपना मुख्यमंत्री  बनाने पर अड़ी रही. शिवसेना मोलभाव करना चाहती थी. 

  • 15:32 PM

    मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की प्रेस कांफ्रेन्स शुरु हुई..दे सकते हैं इस्तीफा

  • 15:29 PM

    महाराष्ट्र की राजनीति में अब गेंद पूरी तरह राज्यपाल के पाले में 

    महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन  लगेगा या फिर एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी...यह राज्यपाल के विवेक पर निर्भर करता है

  • 15:28 PM

    अब से थोड़ी ही देर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणनवीस प्रेस कांफ्रेन्स को संबोधित कर सकते हैं. 

    प्रेस कांफ्रेन्स स्थल पर पहुंचने ही वाले हैं देवेन्द्र फडणवीस

  • 15:26 PM

    अजित पवार ने अपना पदभार नहीं संभाला था..

    शपथ लेने के बाद भी किसी भी सरकारी कार्यक्रम में अजित पवार ने शिरकत नहीं की. 

  • 15:24 PM

    कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी गठबंधन के नेता चुने जा सकते हैं  उद्धव ठाकरे- संजय राउत

  • 15:22 PM

    अजित दादा ने इस्तीफा दे दिया है. वह हमारे साथ हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने किया सनसनीखेज खुलासा..

     

     

     

  • 15:13 PM

    उद्धव ठाकरे 5 साल तक बने रहेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री- संजय राउत

  • 15:11 PM

    विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के पहले ही भाजपा ने हथियार डाले, बहुमत जुटाने में नाकाम रहे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, दे सकते हैं इस्तीफा

  • 15:09 PM

    महाराष्ट्र में भी कर्नाटक जैसा ही हाल, मात्र 78 घंटे तक उप मुख्यमंत्री रह पाए अजित पवार, फडणवीस भी दे सकते हैं इस्तीफा

     

     

     

  • 15:07 PM

    भाजपा के नेताओं ने भी अजित पवार के इस्तीफे की खबर कन्फर्म कर दी है.

     

     

  • 15:06 PM

    थोड़ी देर में होने वाली है मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की प्रेस कांफ्रेन्स

ट्रेंडिंग न्यूज़