शेयर मार्केट पर कोरोना की मार, विदेशी निवेशकों ने निकाले 4,615 करोड़ रुपये

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार को लेकर विश्वास डगमगाया है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अप्रैल में अब तक भारतीय बाजारों से 4,615 करोड़ रुपये निकाले हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 18, 2021, 07:01 PM IST
  • विदेशी निवेशकों ने निकाले शुद्ध रूप से 4,643 करोड़ रुपये
  • बीते सप्ताह फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक नुकसान में रहे
शेयर मार्केट पर कोरोना की मार, विदेशी निवेशकों ने निकाले 4,615 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विभिन्न राज्यों में सर्वजनिक प्रतिबंधों की घोषणा बाद विदेशी निवेशकों में बेचैनी है और वे भारतीय बाजार से निकासी कर रह हैं.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल में अबतक भारतीय बाजारों से 4,615 करोड़ रुपये निकाले हैं. 

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 1 से 16 अप्रैल के बीच शेयरों से शुद्ध रूप से 4,643 करोड़ रुपये निकाले और ऋण-पत्र या बांड बाजार में 28 करोड़ रुपये डाले.

इस तरह भारतीय पूंजी बाजार से उनकी शुद्ध निकासी 4,615 करोड़ रुपये रही .

एफपीआई ने मार्च में बाजारों में 17,304 करोड़ रुपये फरवरी में 23,663 करोड़ रुपये और जनवरी में 14,649 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था.

यह भी पढ़िए: मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की ओर सरकार का बड़ा कदम, 162 संयंत्रों को मंजूरी
कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रमुख-बुनियादी शोध रुस्मिक ओझा ने कहा, 'कई राज्यों ने कोविड-19 पर अंकुश के लिए प्रतिबंधात्मक कदम उठाए हैं.

संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा भारतीय मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट से आशंकित विदेशी निवेशक धन की निकासी कर रहे हैं.'

एलकेपी सिक्योरिटीज के प्रमुख (शोध) एस रंगनाथन ने कहा, 'कोरोना वायरस के प्रसार की वजह से कुल धारणा प्रभावित हुई है. कई राज्यों ने महामारी का प्रसार रोकने के लिए कदम उठाए हैं. पिछले सप्ताह फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक नुकसान में रहे.'

यह भी पढ़िए: ISI ने दाऊद के फाइनेंसर को लंदन जेल से निकालने के लिए रची साजिश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़