मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की ओर सरकार का बड़ा कदम, 162 संयंत्रों को मंजूरी

देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में जन स्वास्थ्य केंद्रों में 162 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने को मंजूरी दी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 18, 2021, 05:16 PM IST
  • जानिए किन राज्यों में लगेंगे ऑक्सीजन संयंत्र
  • रख-रखाव का खर्च भी वहन करेगी केंद्र सरकार
मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की ओर सरकार का बड़ा कदम, 162 संयंत्रों को मंजूरी

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बहुत बढ़ जाने पर केंद्र ने सभी राज्यों में जन स्वास्थ्य केंद्रों में 162 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने को मंजूरी दी है.

पीएसए संयंत्र ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन की अपनी जरूरत के संदर्भ में आत्मनिर्भर बनने में मदद करते हैं. इनसे मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर नेशनल ग्रिड पर बोझ भी घटेगा.

जानिए कहां लगेंगे संयंत्र

मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सभी राज्यों के जन स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 162 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाये जाने को सरकार ने मंजूरी दी है.

सरकार का कहना है कि 'इनसे मेडिकल ऑक्सीजन क्षमता 154.19 एमटी (मीट्रिक टन) बढ़ जाएगी.'

मंत्रालय ने कहा कि 162 पीएसए संयंत्रों में से 33 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं. इनमें से मध्यप्रदेश में पांच, हिमाचल प्रदेश में चार, चंडीगढ़, गुजरात एवं उत्तराखंड में तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और तेलंगाना में दो-दो तथा आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, पंजाब और उत्तर प्रदेश एक-एक संयंत्र लगाए जा चुके हैं.

यह भी पढ़िए: Lockdown: रोजगार पर दिखने लगा कोरोना का असर, 50 प्रतिशत गिरा उद्योग का कारोबार

रख-रखाव का खर्च देगी केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने यह जानकारी साझा की है कि ऐसे और 59 संयंत्र अप्रैल के आखिर तक तथा 80 मई के आखिर तक लगाए जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसके अलावा 100 ऐसे और संयंत्रों का राज्यों ने अनुरोध किया है जिन्हें भी मंजूरी दी जा रही है.
मंत्रालय ने ट्वीट में कहा , '162 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की लागत राशि 201.58 करोड़ रूपये का वहन केंद्र सरकार करेगी.

इसके साथ ही, तीन साल की वारंटी के बाद चौथे साल से सात साल तक रख-रखाव में आने वाला खर्च भी केंद्र ही वहन करेगा.'

देश में रविवार को कोविड-19 के 2,61,500 नए मामले सामने आए और 1,501 मरीजों की मौत हो गयी. देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है.

मंत्रालय ने इससे पहले 50000 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन के आयात के लिए निविदा निकालने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़िए: ISI ने दाऊद के फाइनेंसर को लंदन जेल से निकालने के लिए रची साजिश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़