श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों के पराक्रम के आगे आतंकवादियों में खौफ पैदा हो गए है और घाटी में आतंकवाद का सफाया किया जा रहा है. इससे पाकिस्तानी आतंकी बौखला गए हैं. पुलवामा जिले में आतंकवादियों में CRPF के काफिले पर हमला किया और जवानों को निशाना बनाया.
गश्त कर रहे जवानों पर किया हमला
One CRPF jawan injured in IED attack by terrorists in Gangoo area of Pulwama, Jammu and Kashmir. It is suspected that the attack was to target a CRPF convoy; area cordoned off, search operation underway. More details awaited: Central Reserve Police Force pic.twitter.com/QiLEjKyqmh
— ANI (@ANI) July 5, 2020
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर गश्ती कर रहे सुरक्षाबल के जवानों पर हमला कर दिया. आतंकियों ने पहले IED ब्लास्ट के जरिये सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाया और फिर बाद में फायरिंग शुरू कर दी. अच्छी बात ये है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि एक जवान घायल हो गया है.
क्लिक करें- जम्मू कश्मीर के LG ने की बाबा बर्फानी की पूजा, 21 जुलाई से संभव अमरनाथ यात्रा
कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के अभियान से आतंकी बौखलाए हुए हैं. लिहाजा वो सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. जम्मू कश्मीर में स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. कश्मीर के किसी न किसी इलाके में हर दिन आतंकी मुठभेड़ हो रही है. शोपियां, पुंछ, पुलवामा आदि जिलों में पुलिस और सेना के जवान अशान्ति पैदा करने वाले आतंकवादियों ढेर कर रहे हैं.