'इंडिया' की बैठक के लिए मुंबई पहुंची ममता बनर्जी, उद्धव को बांधी राखी

यह विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक होगी. इससे पहले पटना और बेंगलुरु में दो बैठकों का आयोजन किया जा चुका है. हर बैठक में विपक्षी दलों की संख्या बढ़ी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2023, 09:14 PM IST
  • ममता बनर्जी पहुंची मुंंबई.
  • उद्धव ठाकरे को बांधी राखी.
'इंडिया' की बैठक के लिए मुंबई पहुंची ममता बनर्जी, उद्धव को बांधी राखी

मुंबई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को मुंबई पहुंची. एयरपोर्ट पर ममता का स्वागत महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं ने किया. मुंबई पहुंचने के बाद ममता बनर्जी ने रक्षा बंधन के अवसर पर उद्धव ठाकरे को राखी बांधी है.

इससे पहले मंगलवार शाम को राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुंबई पहुंच गए थे. एक कांग्रेसी नेता के मुताबिक आज रात तक दक्षिण भारत के कई नेताओं के मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. शरद पवार द्वारा जानकारी दी गई कि 31 अगस्त और 1 सितंबर की इस अहम बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 नेता हिस्सा लेंगे. 

गठबंधन की तीसरी बैठक
बता दें कि यह विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक होगी. इससे पहले पटना और बेंगलुरु में दो बैठकों का आयोजन किया जा चुका है. हर बैठक में विपक्षी दलों की संख्या बढ़ी है. इस बार भी कुछ अन्य दल बैठक का हिस्सा बन सकते हैं. 

सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर हो सकती है चर्चा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार कह चुके हैं इस अहम बैठक में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा गठबंधन में समन्वय को लेकर कई महत्वपूर्ण पदों पर नेताओं के चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. मुंबई में हो रही बैठक की मेजबानी उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना कर रही है. बैठक के बाद सभी दलों के नेताओं को उद्धव ठाकरे भोज भी देंगे. 

ये भी पढ़ेंः Mayawati अकेले लड़ेगीं 2024 लोकसभा चुनाव, इमरान मसूद को बाहर करने की वजह भी बताई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़