MP News: कांग्रेस के घोषणा पत्र में IPL टीम बनाने का वादा, सरकार बनने पर गोबर भी खरीदेंगे, मिलेंगे इतने पैसे

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. सरकार ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा भी किया है. कांग्रेस ने प्रदेश में 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा भी किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2023, 01:57 PM IST
  • कांग्रेस ने किया जातिगत जनगणना कराने का वादा
  • ओपीएस को बहाल करने की बात भी घोषणा पत्र में
MP News: कांग्रेस के घोषणा पत्र में IPL टीम बनाने का वादा, सरकार बनने पर गोबर भी खरीदेंगे, मिलेंगे इतने पैसे

नई दिल्ली: MP Assembly Election 2023: इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियां रण में उतर चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की IPL टीम बनाने के लिए प्रयास करने की घोषणा भी की है. साथ ही महिलाओं, युवाओं और किसान वर्ग पर विशेष फोकस किया गया है. साथ ही प्रदेश में 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा भी किया है.

खरीदा जाएगा गोबर
कांग्रेस ने किसान वर्ग को लुभाने के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान और 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने का वादा किया है. साथ ही सरकार 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदने का वादा किया है. 

महिलाओं को मिलेंगे इतने पैसे
सरकार ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा भी किया है. कांग्रेस ने एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली निःशुल्क देने की बात कही है. जबकि 200 यूनिट बिजली आधी दरों पर दी जाएगी.

ये हैं कांग्रेस के बड़े वादे
- महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये नारी सम्मान निधि के रूप में दिए जाएंगे. 
- जय किसान कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानों की कर्जा माफी.
- घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपए में देंगे.
- इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट आधी दर पर.
- पुरानी पेंशन योजना (OPS) की होगी बहाली.
- बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रुपये किए जाएंगे.
- जातिगत जनगणना करांगे.
- शासकीय सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी को 27 फीसदी कोटा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- इस राज्य के 90 फीसदी विधायक हैं करोड़पति, लेकिन एक भी महिला सदन में नहीं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़