Covishield के बाद Covaxin के भी साइड इफेक्ट्स सामने आए, स्टडी में हुआ खुलासा!

Covaxin Side Effects: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी में कोवैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का खुलासा हुआ है. ये स्टडी 1024 लोगों पर की गई है. इनमें 635 किशोर और 391 युवा शामिल हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 16, 2024, 03:47 PM IST
  • थायरायड का लेवल कई गुना बढ़ा
  • एक साल तक साइड इफेक्ट देखे गए
Covishield के बाद Covaxin के भी साइड इफेक्ट्स सामने आए, स्टडी में हुआ खुलासा!

नई दिल्ली: Covaxin Side Effects: कोरोना के दौरान लगी कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की बात इसे बनाने वाली कंपनी ने मानी थी. लेकिन अब कोवैक्सीन से होने वाले नुकसान भी सामने आए हैं. एक स्टडी में कहा गया है कि कोवैक्सीन लगवाने वाले एक तिहाई लोगों में ‘एडवर्स इवेंट्स ऑफ स्पेशल इंट्रेस्ट’ (AESI) पाया गया है. इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स से सबसे अधिक किशोर लड़कियां प्रभावित हुई हैं.

BHU में हुई स्टडी
भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की संखा शुभ्रा चक्रबर्ती और उनकी टीम ने स्टडी की है. यह स्टडी रिपोर्ट स्प्रिंगर लिंक (SpringerLink) जर्नल में पब्लिश हुई है. स्टडी में बताया गया है कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन का टीका लगाया, उनमें एक साल तक साइड इफेक्ट देखे गए.

थायरायड का लेवल बढ़ा
स्टडी में ये भी सामने आया है कोवैक्सीन को लगवाने के बाद महिलाओं में थायरायड बीमारी का प्रभाव बढ़ा है. कुछ महिलाओं में थायरायड का लेवल कई गुना बढ़ा है.

ये साइड इफ्फेक्ट्स सामने आए
1024 लोगों (635 किशोर और 391 युवा) पर हुई स्टडी हुई. इन सबने टीका लगवाया, इसके बाद इनका एक साल बाद फॉलोअप चेकअप किया गया. इसी चेकअप में साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं.
- 304 किशोरों यानी करीब 48%  में 'Viral Upper Respiratory Tract Infection’ देखा गया. 
- 124 युवाओं में भी 'Viral Upper Respiratory Tract Infection’ था. यह श्वसन मार्ग और गले से जुड़ी गंभीर समस्या है.
- 10.5% किशोरों में ‘न्यू-ऑनसेट स्कीन एंड सबकुटैनियस डिसऑर्डर’ देखा गया है.
- 10.2% में जनरल डिसऑर्डर यानी आम परेशानियां देखी गई हैं.
- 4.7% में नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर यानी नसों से जुड़ी परेशानी सामने आई है. 
- 8.9% युवाओं में आम परेशानी पाई गई.
- 5.8% में मुस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर यानी मांसपेशियों, नसों और जोड़ों से जुड़ी परेशानी पाई गई.
- 5.5% में नर्वस सिस्टम से जुड़ी परेशानी मिली.
- 4.6% महिलाओं में पीरियड से जुड़ी परेशानी देखी गई.
- 2.7% में ओकुलर यानी आंख से जुड़ी समस्या सामने आई.
- 0.6% में हाइपोथारोइडिज्म पाया गया.

इनको गंभीर साइड इफेक्ट
1% लोगों में गंभीर साइड इफेक्ट पाया गया है. 0.3% (300 में से एक व्यक्ति) में स्ट्रॉक की समस्या देखी गई. इसके अलावा, 0.1% में Guillain-Barre Syndrome पाया गया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से भारत लौटीं गीता अब देगी आठवीं की परीक्षा, 23 साल पहले ऐसे पहुंची थी दूसरे मुल्क

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़