3300 करोड़ के 2 NH का लोकार्पण, गडकरी बोले- बीमारू UP की बदल रही तस्वीर

नितिन गडकरी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विकास को एक अच्छी दृष्टि दी है. 2004 से मैं इथेनॉल की बात करता था. यूपी के इथेनॉल से केवल गाड़ी नहीं चलेगी बल्कि आने वाले समय में दुनिया के हवाई जहाज भी यूपी के इथेनॉल से उड़ेंगे. किसान अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता बनेगा.’

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2023, 11:19 PM IST
  • यूपी में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण.
  • गडकरी बोले-हवाई जहाज भी यूपी के इथेनॉल से उड़ेंगे.
3300 करोड़ के 2 NH का लोकार्पण, गडकरी बोले- बीमारू UP की बदल रही तस्वीर

लखनऊ. केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को दावा किया कि कभी बीमारू कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश की अब तस्वीर बदल रही है. उन्होंने कहा कि अब यूपी संपन्न होने लगा है. एक समय यह धारणा थी कि यह प्रदेश बीमारू है और आज सीएम योगी जीके नेतृत्व में उप्र की तस्वीर बदल रही है, विकास हो रहा है.

दरअसल देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नितिन गडकरी ने सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में यहां 3300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के दो नेशनल हाईवे का लोकार्पण किया. इनमें लखनऊ-सीतापुर खंड के मड़ियांव आईआईएम क्रासिंग पर चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर एवं अलीगढ़-कानपुर खंड के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य शामिल है. साथ ही लखनऊ के लिए 475 करोड़ रुपये की 164 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.

क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ के समग्र विकास की एक रूपरेखा तैयार की गई थी और उसी के अनुरूप प्रदेश में विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘लखनऊ समेत पूरे यूपी का जो नया अध्याय लिखा जा रहा है, उसमें हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का दृष्टिकोण और हमारे यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी का मिशन इन दोनों का एक भरपूर योगदान है, यह बात मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं.’ 

हवाई जहाज भी यूपी के इथेनॉल से उड़ेंगे
अपने संबोधन में गडकरी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विकास को एक अच्छी दृष्टि दी है. 2004 से मैं इथेनॉल की बात करता था. यूपी के इथेनॉल से केवल गाड़ी नहीं चलेगी बल्कि आने वाले समय में दुनिया के हवाई जहाज भी यूपी के इथेनॉल से उड़ेंगे. किसान अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता बनेगा.’

गडकरी ने कहा, ‘यूपी आने वाले दिनों में हाइड्रोजन निर्माण क्षेत्र में अग्रसर हो तो ऊर्जा को आयात करने वाला हमारा देश, ऊर्जा को निर्यात करने वाला देश बनेगा. इससे किसान समृद्ध होंगे. युवाओं को रोजगार मिलेगा.’ 

उन्होंने कहा, ‘उद्योग और निवेश के लिए आधारभूत ढांचा अच्‍छा होगा तो उद्योग और निवेश आएगा और जब ये आएंगे तो रोजगार सजृन होगा और रोजगार सजृन होगा तो गरीबी दूर होगी.’ एमपी समेत राष्ट्रीय स्‍तर की सड़क परियोजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा, ‘यह जो परिवर्तन हो रहा है वह हमारे देश के आधारभूत ढांचे के लिए बहुत मददगार होगा’ गडकरी ने कहा, ‘कानपुर से लखनऊ तक हम पांच हजार करोड़ का ग्रीन एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं, जिसका 25 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और 2025 से पहले यह कार्य पूरा हो जाएगा. कानपुर से लखनऊ के बीच की दूरी आधा घंटा हो जाएगी, यह मैं वचन देता हूं.’ 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़