पकड़ा गया नुसरत का झूठ! तब शादी ‘वैध’, अब ‘अवैध’?

ज़ी हिन्दुस्तान ने नुसरत जहां के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है. ये खुलासा नुसरत, निकाह और नफरत पर है. नुसरत का फरेब कितना घातक है ये आपको इस रिपोर्ट में समझना चाहिए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 9, 2021, 08:21 PM IST
  • शादी पर नुसरत का 'धोखा'?
  • नुसरत जहां शादीशुदा या सिंगल
पकड़ा गया नुसरत का झूठ! तब शादी ‘वैध’, अब ‘अवैध’?

नई दिल्ली: ज़ी हिन्दुस्तान पर नुसरत जहां के झूठ का पर्दाफाश हो गया है. दरअसल, लोकसभा को TMC सांसद ने गलत जानकारी दी थी. नुसरत ने अब निखिल से शादी को अमान्य बताया है. मतलब साफ है कि TMC सांसद, एक्ट्रेस नुसरत जहां का झूठ पकड़ा गया.

‘पति’ से तलाक की जरूरत नहीं?

पति निखिल जैन के साथ अनबन की खबरों के बीच अभिनेत्री और TMC सांसद नुसरत जहां का चौंकाने वाला खुलासा किया और खुद ही अपनी शादी को अमान्य बता दिया. लोकसभा में नुसरत ने पति के नाम की जगह निखिल जैन लिखवाया था. अब शादी को खुद ही अवैध बता दिया.

नुसरत ने शादी पर बार-बार बदला रंग?

आपका यहां ये जानना बेहद जरूरी है कि नुसरत जहां ने कैसे शादी पर बार-बार अपना रंग बदला. उनके लिए तब शादी ‘वैध’ थी और अब शादी ‘अवैध’ हो गई. आपको कुछ विवाद याद करना चाहिए..

19 जून, 2019
कोलकाता के बिसनेजमैन और हिंदू युवक निखिल जैन से शादी करने पर बवाल शुरू हो गया था. उनके ही धर्म के लोगों ने नुसरत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उस वक्त तो नुसरत ने अपनी शादी को अमान्य नहीं करार दिया था.

25 जून, 2019
लोकसभा में सिंदूर लगाकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर कोहराम मच गया था. नुसरत को मजहबी कट्टरपंथियों ने गालियां तक देनी शुरू कर दी. उस वक्त भी नुसरत जहां ने ये नहीं कहा था कि उनकी शादी अमान्य है.

जून, 2019
नुसरत के मंगलसूत्र पहनने पर दारुल उल उलूम देवबंद ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था. उनके फिल्मों में काम करने को लेकर भी उल्टे-सीधे बयानात दिए गए. लेकिन उस वक्त भी नुसरत ने अपनी शादी पर ये नहीं कहा था.

मतलब साफ है कि या तो नुसरत जहां उस वक्त झूठ बोल रही थी या तो इस वक्त झूठ बोल रही हैं. जब उनके पति से उनकी अनबन हो गई तब एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने खुद अपनी शादी को अमान्य बताया है.

नुसरत का खुलासा या सोची समझी साजिश

ऐसा कहा जा रहा है कि पति निखिल जैन के साथ अनबन की खबरों के बीच नुसरत का ये खुलासा चौंकाने वाला है. नुसरत जहां ने तुर्की में निखिल जैन के साथ शादी की थी. साथ ही नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि कई महंगे सामान, कपड़े और गहने निखिल के पास है.

टीएमसी सांसद नुसरत जहां का सबसे बड़ा झूठ से उनकी असलियत सामने आ रही है. लोकसभा से भी नुसरत जहां से झूठ बोला था, जिस पति के साथ अपनी शादी को वो अवैध बता रही हैं. उसी पति निखिल जैन का नाम उनहोंने लोकसभा में अपनी प्रोफाइल में लिखवाया है. उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर यानी देश की संसद में झूठ बोला.

निखिल पर नुसरत के आरोप

मेरे बैंक अकाउंट से कभी भी निखिल जैन पैसे निकाल लेता है. मेरे कपड़े, बैग्स, एसेसरीज सब कुछ निखिल के पास हैं. मेरे पुश्तैनी गहने भी निखिल के पास हैं. मेहनत से कमाई मेरी सारी संपत्ति निखिल के पास है. मेरी शोहरत का फायदा निखिल उठाता है.

शादी पर नुसरत का बयान

नुसरत जहां ने कहा, 'तुर्की मैरेज रेग्‍युलेशन के अनुसार एक व‍िदेशी धरती पर आयोज‍ित होने के चलते ये सेरेमनी अमान्‍य है. इसके अलावा क्‍योंकि ये एक अंतरधर्मीय व‍िवाह है, इसल‍िए इस शादी का भारत के 'स्‍पेशल मैरेज एक्‍ट' में मान्‍य होना जरूरी है, जो नहीं हुआ है. कानून के आधार पर ये शादी मान्‍य नहीं है, बल्कि एक र‍िश्‍ता या 'ल‍िव-इन-र‍िलेशनश‍िप है.'

'ऐसे में तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता. हमारा अलगाव काफी पहले हो गया था लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्‍योंकि मैं अपनी प्राइवेट ज‍िंदगी प्राइवेट ही रखना चाहती थी. इसल‍िए मेरी क‍िसी भी बात को हमारे सेपरेशन से जोड़कर कोई भी जज न करे. ज‍िस शादी की बात हो रही है वह मान्‍य नहीं है और इसल‍िए कानून की नजर में ये शादी है ही नहीं.'

इसे भी पढ़ें- हमारे बीच 'लिव इन रिलेशन' जैसा रिश्ता, तो तलाक की बात कहां से? TMC सांसद नुसरत ने किए कई खुलासे

आखिरकार नुसरत जहां करना क्या चाहती हैं? क्या शादी पर नुसरत का ये एक ‘धोखा’ है. क्या निखिल से पीछा छुड़ाने के लिए नुसरत ने ये नई तिकड़मबाजी की है? इसका जवाब तो खुद नुसरत ही दे पाएंगी.

इसे भी पढ़ें- नुसरत की पूजा से मौलाना को मिर्ची! भक्ति में डूबी सांसद तो दिया फतवा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़