लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमण लगातार भयावह हो रही है. चारों ओर दर्द, तकलीफ और चीत्कार मचा हुआ है. ऑक्सीजन की भीषण कमी के बीच मरीज अस्पतालों के बाहर दम तोड़ने को विवश हैं. इस बीच भारतीय रेलवे ने बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ के लिए भेज दी है.
लखनऊ रवाना ऑक्सीजन एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु बोकारो स्टील प्लांट से ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ के लिये चल चुकी है। इसके जल्दी पहुंचने के लिये ग्रीन कॉरीडोर बनाया जा चुका है।
राज्यों में ऑक्सीजन की तेजी से, एवं समुचित सप्लाई के लिये, रेलवे प्रतिबद्ध है, और निरंतर कार्य कर रही है। pic.twitter.com/0bmd30lWRL
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 23, 2021
आपको बता दें कि Oxygen Express रांची होते हुए शुक्रवार तड़के तीन बजे बोकारो स्टील प्लांट पहुंची थी. इसके बाद स्टील प्लांट में करीब 4 घंटे के अंदर ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर खड़े तीन टैंकरों में 50 टन तरल ऑक्सीजन लोड किया गया. करीब 12 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ के लिए रवाना हो गई.
यूपी में ऑक्सीजन का भीषण संकट
कोरोना वायरस महामारी की नई और प्राणघातक लहर के कारण देश में आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ऑक्सीजन (Oxygen) के अभाव में अस्पतालों में मरीजों के दम तोड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं. देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश की स्थिति खराब है.
शनिवार सुबह पहुंचेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
राजधानी लखनऊ आक्सीजन संकट का सामना कर रहा है और इस समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ( SAIL) और भारतीय रेलवे ( Indian Railways) ने मिलकर बीड़ा उठाया है. सेल के बाकारो स्टील प्लांट से शुक्रवार को दोपहर में करीब 50 टन तरल ऑक्सीजन लोड ऑक्सीजन एक्सप्रेस को यूपी के लखनऊ के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें- PM Modi संग बैठक में अरविंद केजरीवाल ने तोड़ा प्रोटोकॉल, बढ़ा विवाद
ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ में शनिवार सुबह करीब 10 बजे तक पहुंचेगी.
गौरतलब है कि बोकारो स्टील प्लांट में प्रतिदिन 100 टन से ज्यादा तरल ऑक्सीन (मेडिकल ऑक्सीजन) का उत्पादन होता है. यहां से झारखंड के अलावा यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई होती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.