विपक्ष के वॉक आउट पर पीएम का निशाना, मतदान होता तो गठबंधन की दरारों का हो जाता पर्दाफाश...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वस्त प्रस्ताव के दौरान संसद से बहिर्गमन करने पर विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने विपक्ष की ओर से देश भर में 'फैलाई जा रही नकारात्मकता' को पराजित कर दिया है. मोदी ने पिछले महीने बंगाल में हुए ग्रामीण चुनाव के दौरान विपक्ष को डराने के लिए 'आतंक और धमकियों' का इस्तेमाल करने को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आलोचना भी की. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 12, 2023, 02:14 PM IST
  • विपक्षी दल नहीं चाहते थे मतदानः मोदी
  • 'मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहते थे विपक्षी दल'
विपक्ष के वॉक आउट पर पीएम का निशाना, मतदान होता तो गठबंधन की दरारों का हो जाता पर्दाफाश...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वस्त प्रस्ताव के दौरान संसद से बहिर्गमन करने पर विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने विपक्ष की ओर से देश भर में 'फैलाई जा रही नकारात्मकता' को पराजित कर दिया है. मोदी ने पिछले महीने बंगाल में हुए ग्रामीण चुनाव के दौरान विपक्ष को डराने के लिए 'आतंक और धमकियों' का इस्तेमाल करने को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आलोचना भी की. 

विपक्षी दल नहीं चाहते थे मतदानः मोदी
वह पश्चिम बंगाल में पंचायती राज परिषद को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'दो दिन पहले ही हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हरा दिया. हमने उनकी तरफ से फैलाई जा रही नकारात्मकता को पराजित किया है. विपक्षी दल मतदान नहीं चाहते थे, क्योंकि इससे उनके गठबंधन में दरारों का पर्दाफाश हो जाता. वे सदन से भाग गए.'

'मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहते थे विपक्षी दल'
मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा से विपक्षी सांसदों के बहिर्गमन के बाद ध्वनि मत से बृहस्पतिवार को गिर गया था. प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी दल मणिपुर पर 'चर्चा नहीं चाहते थे.' उन्होंने दावा किया, 'वे किसी भी चर्चा को लेकर गंभीर नहीं थे. वे इस पर सिर्फ राजनीति करना चाहते थे.' 

 

'लोगों ने बीजेपी प्रत्याशियों को दिया आशीर्वाद' 
कांग्रेस के दशकों पुराने नारे 'गरीबी हटाओ' पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, 'असलियत में उन्होंने गरीबी हटाने और गरीबों के जीवन स्तर में सुधार के लिए कुछ नहीं किया है.' उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने देश में गरीबों के समग्र विकास के लिए काम किया है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी पर ग्रामीण चुनाव के दौरान आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे खतरों के बावजूद बीजेपी के प्रत्याशियों को लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया.

'हमारे प्रत्याशियों को जुलूस नहीं निकालने दिया'
उन्होंने आरोप लगाया, 'पश्चिम बंगाल में विपक्ष को धमकाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल एक साधन के तौर पर किया गया. इसके बाद भी बंगाल के लोगों के प्यार के कारण लोगों की जीत हुई है. जब हमारे प्रत्याशी जीते तो उन्हें जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई. अगर किसी ने जुलूस निकाला तो उन पर हमला हुआ. यह टीएमसी की राजनीति है.'

यह भी पढ़िएः पाकिस्तान में आज चुना जाना है कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम, जानें सहमति नहीं बनने पर क्या होगा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़