नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बीना में गुरुवार को 50,800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला भी रखी गई. रिफाइनरी से करीब 3 किमी दूर हड़कलखाती गांव में पीएम ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर चल रहे विवाद पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है. गांधी जी के आखिरी शब्द थे- हे राम.वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे.'
क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'विकास के लिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना जरूरी है. हमें गरीबों के सपनों को पूरा करना होगा. मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा. मध्य प्रदेश को हमने भय से मुक्ति दिलाई है. सालों से मध्य प्रदेश पर राज करने वालों ने प्रदेश की जनता को को कुछ भी नहीं दिया. आज लोग फैक्ट्री लगाना चाहते हैं. नया भारत बहुत तेजी से बदल रहा है. गांव-गांव के बच्चों की जुबान पर G20 का जिक्र है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'विपक्ष ने I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है. उनका छिपा हुआ एजेंडा है. ये लोग सनातन को टारगेट कर रहे हैं. सनातन परंपरा को समाप्त करने की सोच रहे हैं. गांधी, लक्ष्मीबाई ने सनातन से प्रेरणा ली थी. लेकिन ये घमंडिया गठबंधन सनातन को तहस-नहस करना चाह रहे हैं.'
फिर छत्तीसगढ़ जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी की मध्यप्रदेश में यह 6 महीने में छठवीं सभा थी. मध्य प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि दोनों ही राज्यों में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों राज्यों में भाजपा अपने कुछ प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में नई शिक्षा नीति लागू होगी, 5 घंटे लगेंगे स्कूल, 10 दिन बिना बैग आएंगे बच्चे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.