नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक से ठीक पहले कहा कि केंद्र का सत्ताधारी गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है.
38 दल हो सकते हैं शामिल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के मुताबिक राजग की बैठक में 38 दलों ने शामिल होने की पुष्टि की है. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह राजग की इस स्तर की पहली बैठक होगी. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विपक्षी दलों ने आज ही बेंगलुरू में अपनी दूसरी बैठक की और अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ रखा है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
इसके कुछ ही देर मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान सहयोगी आज दिल्ली में राजग की बैठक में भाग लेंगे. हमारा गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है.’’ बेंगलुरू में हुई विपक्षी दलों की बैठक में 26 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया.
सीट शेयरिंग पर हो सकती है चर्चा
ष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के एक घटक अपना दल (सोनेलाल) ने कहा कि मंगलवार को होने वाली बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा होगी, लेकिन इसमें सीटों के बंटवारे पर किसी चर्चा की संभावना नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग आज इस बैठक की मेजबानी करने वाला है.
इसे बेंगलुरू में विपक्षी दलों के एकजुट होने के बीच सत्तारूढ़ गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ राजग के 38 घटक दलों ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.