नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड संकट के दौरान असहाय आवारा पशुओं का सहारा बनने वाली प्रमिला सिंह की तारीफ ही है. प्रमिला अपने पिता के निजी धन को खर्च कर आवारा पशुओं की देखभाल करती रही, इसके लिए पीएम ने सेवानिवृत्त सेना मेजर की सराहना की है.
बेसहारा पशुओं के लिए किया काम
राजस्थान के कोटा की रहने वाली प्रमिला सिंह ने अपने पिता श्यामवीर सिंह के साथ सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों के लिए खाने और इलाज की व्यवस्था की. इस अनोखे काम के लिए पीएम ने पत्र लिखकर उनको धन्यवाद दिया है.
प्रधानमंत्री ने प्रमिला की तारीफ करते हुए उनके प्रयासों को जानवरों के दर्द को समझने और उनकी मदद के लिए आगे आने के लिए समाज के लिए एक प्रेरणा बताया है.
पीएम मोदी ने पत्र में क्या-क्या लिखा?
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने पत्र में कहा, 'पिछले लगभग डेढ़ वर्षों में, हमने अभूतपूर्व परिस्थितियों का सामना दृढ़ता के साथ किया है. यह एक ऐसा ऐतिहासिक काल है जिसे लोग जीवन भर नहीं भूलेंगे. यह न केवल मनुष्यों के लिए बल्कि कई मनुष्यों के निकट रहने वाले जीव के लिए भी एक कठिन अवधि है.'
PM @narendramodi praises retired army officer Major Pramila Singh for supporting destitute animals. In a letter to her, PM says her initiative is a source of inspiration for the society.
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 18, 2021
प्रधानमंत्री ने उन्हें एक पत्र में लिखा, 'ऐसी स्थिति में बेसहारा पशुओं की पीड़ा और जरूरतों के प्रति संवेदनशील होना और उनके कल्याण के लिए व्यक्तिगत स्तर पर पूरी क्षमता के साथ काम करना आपके लिए काबिले तारीफ है.'
मोदी ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि इस कठिन समय में कई ऐसे उदाहरण देखे गए हैं जिन्होंने हमें मानवता पर गर्व महसूस करने का कारण दिया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि मेजर प्रमिला और उनके पिता अपनी पहल से समाज में जागरूकता फैलाकर अपने काम से लोगों को प्रेरित करते रहेंगे.
इससे पहले सेना के पूर्व अधिकारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि जानवरों की देखभाल का काम जो उन्होंने लॉकडाउन के दौरान शुरू किया था, वह अब भी जारी है. पत्र में असहाय जानवरों का दर्द बयां करते हुए उन्होंने और लोगों से उनकी मदद के लिए आगे आने की अपील की.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.