नई दिल्ली: देश में सकैड़ों-हजारों लोग कोरोना से जंग में जुटे हैं. ये कोरोना वॉरियर्स हैं और इनमें डॉक्टर्स भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने उनसे बात की. उनका अनुभव देश के साथ साझा किया और देश को इस वायरस से लड़ाई के लिए जागरुक भी किया.
कोरोना कर्मयोद्धाओं को देश के प्रधानमंत्री का सलाम
Corona Warrior Dr. Nitesh Gupta of Safdarjung Hospital who is treating Corona patients shares with PM Modi the importance of counselling in the treatment. He says it’s a battle-like situation at the border! Do listen. #MannKiBaat pic.twitter.com/ZctFJWSuAI
— BJP (@BJP4India) March 29, 2020
"Front line soldiers से प्रेरणा लेनी चाहिए"
PM ने बोला, "जो हमारे Front line soldiers हैं. खासकर के हमारी नर्सेज बहनें हैं, नर्सेज का काम करने वाले भाई हैं, डॉक्टर हैं, पैरा मेडिकल स्टाफ हैं, ऐसे साथी जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं. आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए."
उन्होंने ये भी कहा कि "मानवता से भरी हुई हर नर्स को आज मैं नमन करता हूं. आप सभी जिस सेवा भाव से कार्य करते हैं वो अतुलनीय है, ये भी संयोग है कि वर्ष 2020 International year of the nurses and midwife के तौर पर मना रहा है."
20 लाख साथियों को 50 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा, "आप जैसे साथी चाहे वो डॉक्टर हों, नर्स हों, पैरा मेडिकल, आशा, एएनएम कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी हो आपके स्वास्थ्य की भी देश को बहुत चिंता है. इसी को देखते हुए ऐसे करीब 20 लाख साथियों के लिए 50 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा सरकार ने की है."
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों हमारे यहां तमाम साथी आपको, पूरे देश को इस संकट से बाहर निकालने में जुटे हैं. ये जो बाते हमें बताते हैं उन्हें हमें सुनना ही नहीं है, बल्कि उन्हें जीवन में उतारना भी है.
"जरूरतों को सुचारू रखने के लिए अपनी जिंदगी खपा रहे लोग"
उन्होंने कहा कि "जरा सोचिये की आप lockdown के समय भी जो TV देश पा रहे हैं, घर में रहते हुए जिस phone और internet का इस्तेमाल कर रहे हैं - उन सब को सुचारू रखने के लिए कोई न कोई अपनी जिंदगी खपा रहा है."
बैंकिंग सेक्टर के योद्धाओं की पीएम मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री ने कहा कि "आपने देखा होगा, बैंकिंग सेवाओं को सरकार ने चालू रखा है और बैंकिंग क्षेत्र के हमारे लोग पूरे लगन से, आपकी सेवा में मौजूद हैं. आजे के समय, ये सेवा छोटी नहीं है, उन बैंक के लोगों का भी हम जितना धन्यवाद करें उतना कम है."
आवश्यक वस्तुओं की पूरी suppy-chain को सलाम
जरा आप अपने पड़ोस में मौजूद छोटी परचून की दुकान के बारे में सोचिए, उन drivers, उन workers के बारे में सोचिये, जो बिना रुके अपने का में डटे हैं ताकि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की suppy-chain में कोई रुकावट ना आये
इसे भी पढ़ें: कोरोना को हराने वाले मरीजों से PM मोदी ने की बात, "हमारी जीत पक्की है"
प्रधानमंत्री ने देश के उन तमाम योद्धाओं के योगदान को सराहते हुए देशवासियों से अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील की. ज़ी मीडिया भी आपसे ये अपील करता है कि महामारी कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी जंग में देश को जीत हासिल करना ही होगा. ऐसे में आप सभी अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें.
इसे भी पढ़ें: देशवासियों से PM मोदी ने मांगी माफी, जानिए वजह
इसे भी पढ़ें: ZEE मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने पूरे देश को कर दिया 'इमोशनल'