Facebook पर हुई दोस्ती, प्रोफेसर ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

एक प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यरत प्रोफेसर पर कानपुर में एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है, जिसके साथ उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. उसने कथित तौर पर उससे शादी करने का वादा किया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 4, 2022, 10:48 AM IST
  • फेसबुक के माध्यम से हुई थी दोस्ती
  • आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
Facebook पर हुई दोस्ती, प्रोफेसर ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

कानपुर: एक प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यरत प्रोफेसर पर कानपुर में एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है, जिसके साथ उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. उसने कथित तौर पर उससे शादी करने का वादा किया था.

फेसबुक के माध्यम से हुई थी दोस्ती

पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) हासिल कर लिया है. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि नवंबर 2019 में उसकी फेसबुक पर प्रोफेसर से मुलाकात हुई थी.

दोस्ती बढ़ने के साथ ही दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलने लगे. प्रोफेसर ने महिला को मर्चेट चैंबर क्रॉसिंग के पास स्थित अपने फ्लैट में बुलाया, जहां उसने उससे शादी करने की इच्छा व्यक्त की.

उसने आगे आरोप लगाया कि इस बीच उसने उसका यौन शोषण भी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. जब उसने उससे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने गर्भपात कराने को कहा. बाद में पता चला कि प्रोफेसर की शादी जौनपुर में तय हुई थी.

आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ ग्वालटोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर ग्वालटोली, धनंजय सिंह ने कहा, "मामला दर्ज करने के बाद, पीड़िता का बयान अदालत में दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने अदालत से एक गैर जमानती वारंट भी प्राप्त किया है."

यह भी पढ़िए: महाराष्ट्रः पुणे में इमारत का स्लैब गिरने से 5 मजदूरों की मौत, PM ने जताया दुख

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़